इंडियन प्रीमियर लीग (IPL ) का 18 वां सीजन लगातार जारी है। इस सीजन में एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिल रहे हैं। T20 फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट ने कई सारे खिलाड़ियों को रातों-रात स्टार बनाया है। घरेलू क्रिकेट में गुमनाम खिलाड़ी IPL के मैदान में जमकर चमके हैं तो कहीं वहीं विदेशी खिलाड़ियों ने भी IPL में खेलकर खूब नाम कमाया है। लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और शॉन पोलक ने मिलकर आईपीएल की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।
टॉप आर्डर में शामिल हुए यह खिलाड़ी
दरअसल एडम गिलक्रिस्ट और शॉन पोलक ने क्रिकबज के मंच पर ऑल टाइम IPL बेस्ट प्लेइंग 11 खिलाड़ियों का चयन किया है। इस दौरान उन्होंने टीम के ओपनर के तौर पर क्रिस गेल और विराट कोहली को टीम में शामिल किया है। गेल की गिनती IPL के विस्फोटक बल्लेबाजों में की जाती है और वह किसी भी पारी को खेलने के साथ-साथ मैदान में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने पास रखते हैं। वही कोहली मैदान में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और नंबर तीन की पोजीशन पर उन्होंने मिस्टर आईपीएल का टैग हासिल करने वाले सुरेश रैना को जगह दी है।
Adam Gilchrist and Shaun Pollock’s all time IPL XI (Cricbuzz):
Gayle, Kohli, Raina, AB, Surya, MS Dhoni, Jadeja, Narine, Bumrah, Malinga and Chahal. pic.twitter.com/yUgY1hC2K2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 6, 2025
मिडिल ऑर्डर में शामिल हुए यह खिलाड़ी
गिलक्रिस्ट ने अपनी टीम के बड़े लीडर के नंबर चार की पोजीशन के लिए एबी डिविलियर्स का चयन किया है। सूर्यकुमार यादव को भी IPL की ऑल टाइम फेवरेट 11 में मौका मिला है। चेन्नई को पांच बार विजेता बनने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी इस टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि जडेजा भी गिलक्रिस्ट की टीम में शामिल हुए हैं।
बुमराह सहित इन गेंदबाजों को मिला लिस्ट में मौका
ऑलराउंडर के तौर पर जडेजा के साथ-साथ सुनील नरेन को भी आईपीएल की ऑल टाइम फेवरेट 11 में जगह मिली है तो वही तेज गेंदबाज के तौर पर गिलक्रिस्ट ने जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को चुना है। स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी जडेजा नरेंद्र के साथ-साथ चहल के कंधों पर भी सौंप गई है। बता दे कि चहल इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है।