Adam Gilchrist: आईपीएल (IPL) क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी और चर्चित लीग है। यहां कई दिग्गज खिलाड़ी चमकते रहे हैं और कई नए सितारों ने अपनी पहचान बनाई है। हाल ही में जब एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल टीम (Adam Gilchrist all Time IPL playing XI) का ऐलान किया, तो फैन्स के बीच इस टीम को लेकर जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई।
Adam Gilchrist का आईपीएल पर बयान
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) का कहना है कि आईपीएल दुनिया की सबसे बेहतरीन लीग है, जिसमें खेलना हर खिलाड़ी के लिए गर्व की बात होती है।
गिलक्रिस्ट ने 2009 में डेक्कन चार्जर्स की कप्तानी करते हुए खिताब जीता था और वह पल उनके करियर का यादगार अध्याय है। उन्होंने कहा कि आईपीएल ने खिलाड़ियों को अनुभव और मंच दिया है, जिसकी वजह से यह टूर्नामेंट आज एक ब्रांड बन चुका है।
एडम गिलक्रिस्ट की ऑल टाइम आईपीएल टीम
गिलक्रिस्ट ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट आईपीएल टीम में कई सुपरस्टार खिलाड़ियों को शामिल किया। उनकी टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी क्रिस गेल और रोहित शर्मा को दी गई। तीसरे नंबर पर विराट कोहली और चौथे पर सुरेश रैना को चुना गया। गिलक्रिस्ट ने पांचवें नंबर पर एबी डिविलियर्स को रखा, जबकि छठे स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी को बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज शामिल किया।
टीम में ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो को चुना गया। गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह पर डाली गई। वहीं, 12वें खिलाड़ी के रूप में राशिद खान को रखा गया। गिलक्रिस्ट की यह टीम आईपीएल इतिहास के दिग्गज खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण मानी जा रही है।
एडम गिलक्रिस्ट की आल टाइम प्लेइंग 11
क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, युजवेंद्र चहल, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह
12वें खिलाड़ी के रूप में राशिद खान को शामिल किया गया है,
कप्तान के रूप में धोनी पर भरोसा
एडम गिलक्रिस्ट ने कप्तानी की जिम्मेदारी विराट कोहली या रोहित शर्मा को नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी। उनका कहना है कि आईपीएल में धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार खिताब जिताया और टीम को लगातार स्थिरता प्रदान की। गिलक्रिस्ट के अनुसार धोनी का शांत स्वभाव, मैच की समझ और मुश्किल हालात में सही निर्णय लेने की क्षमता उन्हें सबसे बेहतरीन कप्तान बनाती है।
गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने कहा कि धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, वह किसी भी खिलाड़ी के लिए प्रेरणा है। यही कारण है कि उन्होंने अपनी ऑल टाइम आईपीएल टीम में धोनी को कप्तान बनाकर उनका सम्मान किया।