Adam Gilchrist: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत आज केकेआर और आरसीबी (KKR vs RCB) के बीच मैच से कोलकाता के इडेन गार्डन्स में हो रहा है. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने भविष्यवाणी की है और बताया है कि कौन सी टीम आईपीएल 2025 की सबसे फिसड्डी टीम साबित होने वाली है. एडम गिलक्रिस्ट के अनुसार दिग्गजों से सजी टीम आईपीएल 2025 से बाहर हो सकती है.
एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने इसके पीछे की वजह भी बताई है कि कौन सी टीम किस वजह से आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रहने वाली है. एडम गिलक्रिस्ट ने क्या कहा है आइए जानते हैं.
Adam Gilchrist ने की आईपीएल 2025 के लिए ये भविष्यवाणी
आईपीएल 2025 से पहले एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) के साथ एक पॉडकास्ट क्लब प्रेयरी फायर नाम के पॉडकास्ट में माइकल वॉन की टांग खिंचाई करते हुए कहा कि
‘मुझे लगता है कि एक उचित संभावना है कि आरसीबी आखिरी स्थान पर रहेगी, क्योंकि मैं इसे इस बात पर आधारित कह रहा हूं कि टीम में बहुत सारे अंग्रेज (इंग्लिश खिलाड़ी) हैं.’
इस दौरान एडम गिलक्रिस्ट ने आगे कहा कि
‘विराट के खिलाफ कुछ नहीं, उनके फैंस के खिलाफ कुछ नहीं. मैं फैंस से माफी मांगता हूं, लेकिन आपको अपने भर्ती एजेंटों से बात करनी होगी.’
आरसीबी की टीम में इंग्लैंड के खिलाड़ियों की भरमार
आईपीएल 2025 के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी नई टीम बनाई है. आरसीबी ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के 3 सबसे विस्फोटक खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया. आरसीबी ने ऑक्शन के दौरान इंग्लैंड के सबसे धाकड़ खिलाड़ी फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टन और जैकब बेथेल जैसे खिलाड़ियों को खरीदा था.
वहीं आरसीबी के पास पहले से ही विराट कोहली, जोश हेजलवुड, रजत पाटीदार और टिम डेविड जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं. वहीं टीम के पास नुवान तुषारा, भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज मौजूद हैं, जो आसानी से किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं.