ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने आईपीएल में कई सालों तक खेला है. एडम गिलक्रिस्ट दुनिया के सबसे विस्फोटक खिलाड़ियों में से एक थे. एडम गिलक्रिस्ट ने आईपीएल (IPL) के पहले संस्करण 2008 से लेकर आईपीएल 2013 तक आईपीएल खेलते रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 2 आईपीएल खेला है.
आईपीएल 2008 (IPL 2008) से आईपीएल 2010 (IPL 2010) तक वो डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा रहे. इसके बाद आईपीएल 2011 से आईपीएल 2013 तक एडम गिलक्रिस्ट प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली आईपीएल टीम पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे. आईपीएल 2013 के साथ ही गिलक्रिस्ट ने आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर दिया था.
Adam Gilchrist ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन में इन खिलाड़ियों को दी जगह
एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन में खुद को जगह नही दी है. उन्होंने अपनी ऑल टाइम इलेवन में ऑस्ट्रेलिया के किसी भी खिलाड़ी को जगह नही दी. उन्होंने अपने टीम में वेस्टइंडीज के 2, श्रीलंका के 1, साउथ अफ्रीका के 1 और भारत के 7 खिलाड़ियों को जगह दी है, वहीं इसके अलावा उन्होंने अफगानिस्तान के 1 खिलाड़ी को 12वें खिलाड़ी के रूप में अपनी टीम में जगह दी है.
एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बतौर ओपनर अपनी टीम में जगह दी है. इसके अलावा विराट कोहली को नंबर 3 पर जगह दी है. इसके अलावा सुरेश रैना को गिलक्रिस्ट ने अपनी टीम में नंबर 4 पर जगह दी है. नंबर 5 पर गिलक्रिस्ट की टीम में साउथ अफ्रीका के मिस्टर 360 डिग्री एबी डी विलियर्स को जगह मिली है.
नंबर 6 पर एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने महेंद्र सिंह धोनी को अपनी टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान के रूप में जगह दी है. इसके अलावा एडम गिलक्रिस्ट की टीम में रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल को बतौर स्पिनर टीम में जगह मिली है. इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम में ड्वेन ब्रावो, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह को बतौर तेज गेंदबाज टीम में जगह दी है.
इसके अलावा 12वें खिलाड़ी के रूप में एडम गिलक्रिस्ट ने अफगानिस्तान के आलराउंडर राशिद खान को 12वें खिलाड़ी के रूप में अपनी टीम में शामिल किया है.
Adam Gilchrist की ऑल टाइम आईपीएल इलेवन
क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डी विलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, युजवेंद्र चहल, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह.
12th मैन- राशिद खान
ALSO READ: “शांत हो जा भाई” शुभमन गिल ने बताया बल्लेबाजी के दौरान क्यों ऋषभ पंत को लगाई फटकार