6 6 6 6 6 6 6 6 6....19 छक्के-चौके 28 गेंद में शतक, अभिषेक शर्मा ने बल्ले से काटा ग़दर, ठोक डाला सबसे तेज शतक, सूर्या, पंत सब पीछे
6 6 6 6 6 6 6 6 6....19 छक्के-चौके 28 गेंद में शतक, अभिषेक शर्मा ने बल्ले से काटा ग़दर, ठोक डाला सबसे तेज शतक, सूर्या, पंत सब पीछे

भारतीय टीम में एक से एक होनहार बल्लेबाज टीम में एंट्री ले रहे है. हाल ही में भारतीय टीम को धाकड़ ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को भारतीय टीमें खेलना का मौका मिला. जिसके बाद उन्होंने कुछ बेहतरीन बल्लेबाजी से यह दिखा दिया वह टीम में जगह पक्का करने के लिए तैयार है. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी धरती पर ही विस्फोटक पारी खेली.

\अब कई भारतीय खिलाड़ी इस समय सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भाग लिए है. इस टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा भी खेल रहे है और अलग ही तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे है.

19 चौके-छक्के 28 गेंद में अभिषेक शर्मा का तूफानी शतक

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुरुवार को मेघालय और पंजाब के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में पंजाब टीम की कप्तानी अभिषेक शर्मा कर रहे है. उन्होंने इस मुकाबले में इतिहास रच दिया. अभिषेक शर्मा ने मेघालय के खिलाफ खेलते हुए केवल 28 गेंद में तूफानी शतक ठोक दी है. उन्होंने इस पारी में बल्ले से खूब ग़दर काटा 11 छक्के और 7 चौके भी लगाये और महज 28 गेंद में शतक पूरा कर लिया. इससे पहले इतने ही गेंद में उर्जिल पटेल ने भी 28 गेंद में शतक ठोका था. अब अभिषेक ने सबसे तेज शतक ठोक बराबरी कर ली है.

इसके साथ ही अभिषेक ने इस शतक के साथ ऋषभ पंत को भी पीछे किर दिया है अब पंत सबसे तेज शतक के मामले में तीसरे नंबर पर है. वही अभिषेक ने सूर्या का सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. अभिषेक ने एक कैलेडर साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का ख़िताब सूर्या से छीन कर अपने नाम कर लिया है.

365 के स्ट्राइक से अभिषेक ने ठोका शतक

अभिषेक शर्मा ने पंजाब के लिए ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 106 रन की पारी खेली उन्होंने 365.52 स्ट्राइक रेट से यह शतक ठोका. मेघालय की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए थे. अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक के कारण पंजाब ने इस स्कोर को केवल 9.3 ओवर में ही हासिल कर लिया.

ALSO READ:IND vs AUS: ध्रुव-देवदत्त बाहर, बुमराह उपकप्तान, 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज की एंट्री, दूसरे टेस्ट के लिए 11 खिलाड़ी के नाम आये सामने