Abhishek Sharma: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कल लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम से हुआ, जहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलएसजी (LSG) ने 205 रन बोर्ड पर लगाए और 206 रनों का लक्ष्य सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम को दिया, जिसे उन्होंने 18.2 ओवर में ही हासिल कर लिया और इस सीजन की अपनी चौथी जीत हासिल की.
वहीं लखनऊ सुपर जायंटस की टीम को इस हार के साथ ही आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस से बाहर होना पड़ा है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले ही इस रेस से बाहर हो चुकी थी. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में नंबर 8 पर है, जबकि लखनऊ सुपर जायंटस की टीम 7वें नंबर पर मौजूद है.
Abhishek Sharma और दिग्वेश राठी के बीच आ गई थी हाथापाई की नौबत
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जब लखनऊ सुपर जायंटस के दिए गये 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम को पहला झटका शुरुआत में ही लग गया, जिसके बाद अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने ईशान किशन के साथ मिलकर पारी को संभाला और रवि बिश्नोई के ओवर में 4 चौके जड़ दिए, अभिषेक शर्मा ने मात्र 20 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली.
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को दिग्वेश राठी ने शार्दुल ठाकुर के हाथो कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा. इसके बाद दिग्वेश राठी ने उन्हें बाहर जाने का इशारा किया और अपना नोटबुक सेलिब्रेशन किया, जो अभिषेक शर्मा को पसंद नही आया और दोनों के बीच बहस होने लगी, जिसके बाद अंपायर और साथी खिलाड़ियों को बीचबचाव में आना पड़ा.
मैच के बाद क्या बोले अभिषेक शर्मा
मैच के बाद मैन ऑफ द मैच अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने दिग्वेश राठी के साथ हुए बहस और अपनी बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा कि
“मैंने मैच के बाद उनसे बात की और अब सब ठीक है. अगर हम पहले बल्लेबाजी करते तो शायद मेरी कोई और योजना होती लेकिन इतने बड़े स्कोर का पीछा करते समय हमारी योजना स्पष्ट थी. अगर आप किसी ऐसे खिलाड़ी से पूछें जो टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, तो 200 से ज़्यादा रन का पीछा करते हुए आपको पावरप्ले जीतने में सक्षम होना चाहिए. मैं खुद को अभिव्यक्त करना चाहता था और अगर मैं अच्छा करता हूं, तो मुझे पता है कि टीम भी अच्छा प्रदर्शन करेगी. यही योजना मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी बनाई थी. बस आपको पूरी तरह आजाद होकर खेलना होता है.”