Abhishek Sharma and Digvesh Rathi Fight: आज आईपीएल 2025 (IPL 2025) में लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम से हुआ, जहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) ने 205 रन बनाए, जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही.
इसके बाद अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने ताबड़तोड़ अंदाज में तूफानी पारी खेली, उन्हें दिग्वेश राठी ने आउट किया, इसके बाद दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि हाथापाई तक की नौबत आ गई, आइए जानते हैं क्या हुआ.
Abhishek Sharma और दिग्वेश राठी के बीच आई हाथापाई की नौबत
सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका जल्दी लगने के बाद अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद की पारी को संभाला और रवि बिश्नोई के ओवर में 4 चौके जड़कर सनराइजर्स हैदराबाद के रन की गति को बढ़ाया. अभिषेक शर्मा ने इस दौरान 20 गेंदो में 4 चौके और 6 छक्को की मदद से 59 रनों की पारी खेली.
Digvesh Rathi celebration on….🔥
DENGEROUS Abhishek Sharma gone ..
Abhishek Sharma isn’t look happy with his notebook celebration 👀
.#LSGvSRH #SRHvLSG #LSGvsSRH #SRHvsLSG pic.twitter.com/36g3Julj7g— Monu Sharma (@bharatpur0777) May 19, 2025
अभिषेक शर्मा की इस घातक पारी का अंत दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) ने किया. दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा को शार्दुल ठाकुर के हाथो कैच कराकर इस पारी का अंत किया. अभिषेक को आउट करने के बाद दिग्वेश राठी ने अपना नोटबुक सेलिब्रेशन किया, जो शायद अभिषेक को पसंद नही आया और उन्होंने पवेलियन जाते हुए उन्हें कुछ कहा, जिसके बाद दोनों के बीच बहस हुई और नौबत हाथापाई तक आ गई, जिसका साथी खिलाड़ियों ने बीचबचाव किया.
A heated argument between Abhishek Sharma and Digvesh Rathi. pic.twitter.com/Rc0bjMu3t7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 19, 2025
LSG को हरा SRH ने दिखाया प्लेऑफ से बाहर का रास्ता
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंटस ने ओपनर बल्लेबाजों की शानदार पारी और उसके बाद निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत लखनऊ सुपर जायंटस ने बोर्ड पर 205 रन बनाए, इस दौरान कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ईशान मलिंगा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए.
इसके बाद अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी और ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन और कामिंदु मेंडिस की समझदारी भरी पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.2 ओवर में मैच को जीत लखनऊ सुपर जायंटस को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया है. अब प्लेऑफ के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जंग बाकी है.