AB de Villiers: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier Leauge) के 18 वें सीजन की शुरुआत मार्च के महीने से होगी. 23 मार्च से आईपीएल की शुरुआत होगी. आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कई टीमों ने अपने कप्तान को चेंज कर दिया है. ऐसे में कई टीमें अपने नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेंगी. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की फ्रेंचाइजी की ओर से अपने नए कप्तान का ऐलान भी कर दिया गया है.
ऐसे में आरसीबी (RCB) का कप्तान कौन होगा, इस बात का इंतजार आरसीबी के फैंस को है. इस बीच क्रिकेट की दुनिया 360 डिग्री कहे जाने वाले एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने नए कप्तान को लेकर अपनी पसंद का ऐलान किया है.
AB de Villiers ने बताया कौन होगा RCB का कप्तान
एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को ही आरसीबी का कप्तान बनाना चाहिए. इसके अलावा उनका इस बारे में ये भी कहना है कि एबी ही एकमात्र विकल्प है जो टीम की कमान को संभाल सकते हैं. विराट कोहली ने पिछले कई सालों में आरसीबी को सबकुछ दिया है, वो पिछले कई सीजन से टीम का हिस्सा रहे हैं.
वो मैदान पर हमेशा जूनून के साथ खेलते हैं. ऐसे में वो टीम को पहला खिताब जिताने के लिए लालायित हैं, तो कप्तान के रुप में उनकी पहली और आखिरी पसंद के रुप में विराट कोहली ही हैं.
गौरतलब है कि विराट कोहली आईपीएल 2013 से लेकर 2021 तक आरसीबी के कप्तान रहें. इस दौरान उन्होंने कई बार टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया, लेकिन वो खिताब नहीं दिला सके.
विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने 2016 के फाइनल में जीती हुई बाजी को हार गए थे. इसके बाद उन्होंने 2022 में आरसीबी की कप्तानी को खुद ही छोड़ दिया था.
विराट कोहली, आईपीएल के पहले सीजन से हैं RCB का हिस्सा
विराट कोहली उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जो आईपीएल के पहले सत्र से टीम का हिस्सा है. विराट साल 2008 से आरसीबी का हिस्सा है. ऐसे में फ्रेंचाइजी से भी गहरा रिश्ता है. एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) का मानना है कि आरसीबी को विराट जैसे अनुभवी कप्तान की जरूरत है.
ऐसे में अब देखने वाली बात ये होगी कि फ्रेंचाइजी किसे टीम की बागडोर को सौंपती है. वैसे देखा जाए तो विराट कोहली के अलावा कोई और खिलाड़ी कप्तानी की कतार में नहीं है.