इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज होने वाली है. पिछली बार इस लीग का विजेता कोलकाता नाईट राइडर्स था जिन्होंने SRH को फाइनल में हाराकर आईपीएल 2024 में चैंपियंन बनी. इस बार भी 10 टीमो में कई टीम के खिलाड़ी समेत कप्तान का नाम बदल चुका है. इसलिए इस बार एक रोमांचक टक्कर भी देखने को मिलेगा. ऐसे में कई दिग्गज अभी से भविष्यवाणी भी कर रहे है.प्लेऑफ में कौन सी टीमें पहुंचेगी. आइये जानते है एबी डिविलियर्स ने इस बार किन 4 टीम को प्लेऑफ के लिए मजबूत दांवेदार है. आईपीएल इतिहास में अब तक मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स सबसे सफल टीम रही है .
एबी डिविलियर्स ने प्लेऑफ के लिए इन 4 टीमो का किया चयन
आईपीएल 2025 के लिए डिविलियर्स ने प्लेऑफ के लिए 4 टीम में एक दिग्गज टीम को ही बाहर कर दिया है. एबी डिविलियर्स (AB de Villiers on IPL PlayOffs) ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन 4 टीमों का नाम बताया है. एबी के अनुसार इस बार प्लऑफ में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंच सकती है.
उन्होंने कहा, “मुंबइ इंडियंस के बारे में मुझे लगता है कि वो प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं. मुझे निश्चित रूप से लगता है कि आरसीबी भी इस बार फ्लेऑफ में पहुंचेगी. क्योंकि इस बार टीम संतुलन में है और फिर गुजरात टाइटंस भी प्लेऑफ के लिए दावेदार है. मुझे लगता है कि गत चैंपियन केकेआर भी प्लेऑफ की रेस में रहेगी और प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाने में सफल रह सकते हैं. ये मेरी चार टीमें हैं जो प्लेऑफ में पहुंच सकती है. हां, सीएसके को मैंने नहीं रखा है. वह एक मजबूत टीम है, सीएसके के फैन्स निराश हो सकते हैं लेकिन मै इन 4 टीमों के साथ ही जाऊंगा.” बता दें, 5 बारी की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स को ना चुनकर एबी ने चौका दिया है