मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) हमेशा ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. आमिर खान ने 2 शादियाँ की हैं और इसकी वजह से कई बार उन्हें ट्रोल भी किया गया है. 1986 में आमिर खान ने अपनी पहली शादी 21 साल की उम्र में रीना दत्ता (Reena Dutta) से की थी. इस शादी से आमिर खान को 2 बच्चे जुनैद खान (Junaid Khan) और आयरा खान (Ira Khan) हुए. हालांकि आमिर खान की ये शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी और 16 साल बाद उन्होंने रीना को तलाक दे दिया.
इसके बाद आमिर खान (Aamir Khan) ने दूसरी शादी फिल्ममेकर किरण राव से किया. किरण राव (Kiran Rao) और आमिर खान की शादी अभिनेता के पहले तलाक से 3 साल बाद 2005 में हुई थी, इसके बाद आमिर खान को इस शादी से भी 1 बच्चा हुआ, जिसका नाम उन्होंने आजाद (Azad Khan) रखा. किरण राव ने सेरोगेसी की मदद से ये बच्चा पैदा किया. आमिर खान की ये शादी भी ज्यादा दिन नहीं चल सकी और पहली पत्नी की तरह 16 सालों बाद ही आमिर खान ने दूसरी पत्नी को भी 2021 में तलाक दे दिया.
तीसरी शादी करने के सवाल पर Aamir Khan ने दिया ये जवाब
किरण राव से तलाक के बाद अक्सर आमिर खान (Aamir Khan) को लेकर ये कहा जाने लगा कि जल्द ही वो तीसरी शादी करने वाले हैं और इसी वजह से उन्होंने किरण राव से तलाक लेने का फैसला किया था. बहरहाल हाल ही में आमिर खान एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के पॉडकास्ट में शामिल हुए.
इस दौरान रिया चक्रवर्ती ने उनसे पूछा कि क्या वो तीसरी शादी करने वाले हैं? इस पर आमिर खान ने जवाब देते हुए कहा कि
“मैं अब 59 साल का हो गया हूं… मुझे नहीं लगता अब मैं दोबारा शादी कर पाऊंगा, थोड़ा मुश्किल लग रहा है. मेरी जिंदगी में इस वक्त बहुत सारे रिश्ते हैं… मैं हाल ही में फिर से अपनी फैमिली से जुड़ा हूं, मेरे बच्चे, भाई और बहनों से. मैं उन लोगों के साथ खुश हूं जो मेरे करीब हैं. मैं बस एक बेहतर इंसान बनने के लिए काम कर रहा हूं.”
इस दौरान आमिर खान (Aamir Khan) ने 2 शादियाँ करने पर भी बात की, जब रिया चक्रवर्ती ने उनसे कहा कि शादी पर आपकी पर्सनल राय क्या है? तो इस पर आमिर खान ने जवाब देते हुए कहा कि
“मेरी दो बार शादी नाकाम रही है, तो आप ये राय मुझसे मत लीजिए. उन्होंने आगे कहा- मैं अकेला रहना पसंद नहीं करता… मुझे एक पार्टनर चाहिए… मैं अकेला रहने वाला आदमी नहीं हूं. मैं रीना और किरण के काफी करीब हूं.”
आमिर खान ने अपनी पर्सनल राय देते हुए कहा कि
“शादी दो लोगों पर निर्भर करती है, ये अच्छी भी चल सकती है और बिगड़ भी सकती है.”
डिप्रेशन से भी गुजर चुके हैं आमिर खान (Aamir Khan)
आमिर खान (Aamir Khan) ने इस दौरान अपनी जिंदगी को लेकर एक और चौकाने वाला खुलासा किया. आमिर खान ने बताया कि इसके लिए उन्हें डॉक्टर की मदद तक लेनी पड़ी और थेरेपी की भी मदद लेनी पड़ी. आमिर खान ने कहा कि
“मैं पूरी तरह से मानसिक रूप से टूट गया था. मैं गंभीर दर्द से गुजरा. मैं बैचेन था. जब मुझे अपना पहला अहसास हुआ, तब तक मैं टूट चुका था. यह अहसास कि जब मेरे बच्चे छोटे थे- जब आइरा 3 साल की थी, 8 साल की थी, 12 साल की थी – मैं उनके लिए कभी मौजूद नहीं था. मैं पूरी तरह से अनुपस्थित नहीं था, जैसे मैं किसी भी सामान्य कामकाजी पिता की तरह उनके साथ समय बिताता, लेकिन भले ही मैं उनके साथ और अपनी मां के साथ था, मैं मानसिक रूप से कभी उनके साथ मौजूद नहीं था.”