IND vs AUS Rohit Sharma Team India Jadeja

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चौथे टेस्ट मैच से पहले चोटिल होने की खबर आई थी. रोहित शर्मा की चोट पर उसी दिन आकाश दीप (Akash Deep) ने अपडेट दिया था कि वो चौथे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से अब तक इस पर कोई अधिकारिक अपडेट नही आया है. ऐसे में अगर रोहित शर्मा अंतिम समय पर बाहर होते हैं, तो टीम इंडिया की परेशानी बढ़ सकती है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर चौथे टेस्ट मैच से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह बीसीसीआई को एक ऐसे खिलाड़ी को जगह देना होगा, जो उन्ही की तरह रन बना सके. ऐसे में टीम इंडिया के पास एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है, जिसे रोहित शर्मा की जगह नंबर 5 पर खेलने का मौका मिल सकता है. इस खिलाड़ी को टीम इंडिया का ब्रेडमैन कहा जाता है.

Rohit Sharma हुए बाहर तो कौन लेगा टीम इंडिया में उनकी जगह

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर चोट की वजह से चौथे टेस्ट मैच से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह गौतम गंभीर एक ऐसे खिलाड़ी को मौका देना चाहेंगे जो हिटमैन की तरह ही तेजी से रन बनाने की क्षमता रखता हो. टीम इंडिया के लिए अच्छी बात ये है कि भारतीय टीम के पास एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है, जो रोहित शर्मा की तरह तेजी से रन बना सकता है और घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने की वजह से इस खिलाड़ी को भारत का सर डॉन ब्रेडमैन कहा जाता है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर चोट की वजह से बाहर रहते हैं, तो बतौर बल्लेबाज उनकी जगह टीम इंडिया के ब्रेडमैन सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है, जो अपने पसंदीदा पोजीशन नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह टीम इंडिया की कमान एक बार फिर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को सौंपी जा सकती है.

सरफराज खान के आंकड़े हैं बेहद शानदार

भारतीय टीम के ब्रेडमैन कहे जाने वाले सरफराज खान के अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो ये बेहद ही शानदार हैं. सरफराज खान ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू कर लिया है और अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं, इन 6 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में सरफराज खान ने 37.10 की औसत और लगभग 75 की औसत से 371 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके नाम 1 शतक और 3 अर्द्धशतक दर्ज हैं, वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 150 रनों का है.

सरफराज खान के घरेलू आंकड़े बेहद ही प्रभावशाली हैं, सरफराज खान ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने से पहले 54 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसके 82 पारियों में वो 12 बार नॉट आउट लौटे हैं, तो वहीं 65.61 की औसत और 70.73 के स्ट्राइक रेट से 4593 रन बनाए हैं. इस दौरान सरफराज खान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 301 नॉट आउट का है.

सरफराज खान ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 16 शतक और 14 अर्द्धशतक लगाया है. उन्होंने लगभग हर 5वें पारी में 1 शतक और लगभग हर 6वें पारी में 1 अर्द्धशतक लगाया है.

ALSO READ: अंतिम 2 टेस्ट के लिए बदल गई टीम इंडिया, भारत लौटे ये खिलाड़ी, 41 की औसत से रन बनाने और हर मैच में 3 विकेट लेने वाले ने भरी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान