IND vs ENG full squad announced: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच अगले महीने से 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस टी20 और वनडे सीरीज के लिए अपने टीम की घोषणा कर दिया है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड (England Cricket Team) की वनडे और टी20 टीम की कमान जोस बटलर को सौंपी है.
इंग्लैंड टीम में जोस बटलर (Jos Buttler) सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने टी20 विश्व कप 2022 का ख़िताब जीता था ऐसे में इंग्लैंड ने उन्हें ही टी20 के साथ वनडे की भी कप्तानी सौंपने का फैसला किया है.
IND vs ENG: इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर और हैरी ब्रूक को वनडे और टी20 दोनों में दिया है मौका
इंग्लैंड ने अपने सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को वनडे और टी20 दोनों ही टीमों में जगह दी है. जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के सबसे भरोसेमंद और सबसे घातक गेंदबाज हैं. ऐसे में बोर्ड ने उन्हें दोनों ही फ़ॉर्मेट में भारत के खिलाफ जगह दिया है. वहीं इसके साथ ही इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने हैरी ब्रूक को भी वनडे और टी20 दोनों ही फ़ॉर्मेट में जगह दी है.
विराट कोहली के लिए सबसे घातक माने जाने वाले आदिल रशीद को भी वनडे और टी20 दोनों ही फ़ॉर्मेट में जगह दी गई है. इसके साथ ही वनडे में जोफ्रा आर्चर के अलावा बोर्ड ने मार्क वुड, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन और साकिब महमूद को भी टीम में जगह दी है.
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच कुछ ऐसा है सीरीज का शेड्यूल
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, दोनों देशों के बीच आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ये अंतिम वनडे सीरीज है. इसके बाद दोनों ही टीम पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेंगी.
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 मैच से सीरीज की शुरुआत होगी. दोनों देशों के बीच पहला टी20 मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा, वहीं अंतिम टी20 मैच 2 फरवरी को मुंबई में खेला जायेगा. इसके बाद दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी, जो 6 फरवरी से 12 फरवरी के बीच खेली जाएगी. इस सीरीज के 1 हफ्ते बाद चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होगी.
IND vs ENG: भारत के खिलाफ 3 वनडे मैचों के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.
IND vs ENG: भारत के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कारसे, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड