केएल ने मचाया कोहराम ताबड़ तोड़ ठोके 150 रन, श्रेयस की तूफानी शतक बेकार, 382 रन के बाद भी हारी मुंबई
केएल ने मचाया कोहराम ताबड़ तोड़ ठोके 150 रन, श्रेयस की तूफानी शतक बेकार, 382 रन के बाद भी हारी मुंबई

भारतीय टीम जहां ऑस्ट्रेलिया में कंगारू टीम से दो-दो हाथ कर रही है. वही भारत में फैंस के लिए घरेलु क्रिकेट के मैच ने रोमांच बनाये हुए है. अभी विजय हजारे ट्रॉफी खेला जा रहा है. जिसमे कई सारे भारतीय दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे है. शनिवार को एक मुकाबला मुंबई और कर्नाटका के बीच खेला गया. इस मैच में श्रेयस अय्यर मुंबई टीम के कप्तान है. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की और पहाड़ जैसा 384 रन बनाने के बावजूद हार गयी. जिसमे खुद कप्तान श्रेयस ने महज 55 गेंद में 114 रन ठोका है.

मुंबई के खिलाफ केएल ने मचाया कोहराम ताबड़ तोड़ ठोके 150 रन

विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई ने कर्नाटक के सामने 383 रन का 4 विकेट के नुकसान पर बनाये. मुंबई में बड़े नाम के खिलाड़ी भी खेल रहे थे. श्रेयस, सूर्यकुमार यादव शिवम् दुबे ने भी घातक बल्लेबाजी की. लेकिन वही कर्नाटक टीम के तरफ से अनजान बल्लेबाज ने ताबड़ तोड़ 150 रन ठोक दिया . केएल श्रीजीत ने इस मैच का रुख अकेले मोड़ दिया और ऐतिहासिक टारगेट को टीम ने चेस कर दिया.

कर्नाटक के तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज केएल श्रीजीत नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आये बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 101 गेंदों पर 20 चौके और 4 छक्के की मदद से 150 रन बनाये. उससे पहले मयंक अग्रवाल 47 रन बनाकर आउट हुए. बता दें, केएल श्रीजीत फर्स्ट क्लास क्रिकेट में महज तीसरा मैच खेल रहे है. वही नीलामी में उन्हें  मुंबई इंडियंस ने महज 30 लाख रुपये में खरीद लिया है.

श्रेयस ने खेली तूफानी पारी, ठोका टीम इंडिया का दरवाजा

श्रेयस अय्यर ने मुंबई के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी. मुंबई के तरफ से सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फ्लॉप रहे है और महज 20 रन बनाकर आउट हुए. श्रेयस ने 55 गेंद में 5 चौके और 10 चक्के की मदद से 114 रनों की नाबाद पारी खेली थीशिवम दुबे के बल्ले से 36 गेंदों पर 63 रनों की नाबाद पारी खेली थी. हार्दिक तमोरे ने 84 और आयुभ म्हात्रे ने 78 रन बनाए .

ALSO READ:5 चौके और 10 छक्के श्रेयस अय्यर ने 200 के स्ट्राइक रेट से जड़ा सबसे तेज शतक, विजय हजारे ट्रॉफी में अय्यर ने लगाया रनों का अंबार