6 6 6 6 6 6 6 6 6...12 छक्के 14 चौके, IPL 2025 से पहले केएल राहुल के इस घातक खिलाड़ी का कोहराम, दिल्ली का चैंपियन बनना पक्का
6 6 6 6 6 6 6 6 6...12 छक्के 14 चौके, IPL 2025 से पहले केएल राहुल के इस घातक खिलाड़ी का कोहराम, दिल्ली का चैंपियन बनना पक्का

 IPL 2025: इंडियंन प्रीमियर लीग 2025 अगले साल मार्च में होने है. IPL 2025 का इस बार मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ीयों की टीम बदल चुकी है तो वही कई खिलाड़ी अब नए टीम के कप्तान भी बन चुके है. नीलामी में कई खिलाड़ी किस्मत चमकी तो वही कई खिलाड़ियों को जबरदस्त नुकसान भी हुआ है. इसी में एक खिलाड़ी समीर रिजवी है जो पिछले बार नीलामी चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 करोड़ की रकम देकर ख़रीदा था.

तो वही इस बार के मेगा ऑक्शन में समीर रिजवी को महज 95 लाख में दिल्ली कैपिटल्स ने ख़रीदा है. इतनी जबरदस्त नुकसान के बाद अब रिजवी का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है. उन्होंने चौको और छक्को की बारिश कर दी.

12 छक्के 14 चौके, IPL 2025 से पहले केएल राहुल के बल्लेबाज ने मचाया कोहराम

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 ( IPL 2025) में समीर रिजवी अब केएल राहुल की टीम दिल्ली कैपिटल्स के हिस्सा है. वह अभी उत्तर प्रदेश के लिए फिनिशर के तौर पर खेलते है. उन्होंने अंडर 23 स्टेट ट्रॉफी में अपने बल्लेबाजी से सबका एक बार फिर ध्यान खीच लिया. यूपी के लिए खेलते हुए तूफानी शतक ठोक दिया है. हिमांचल और उत्तर प्रदेश के बीच  50 ओवरों का मुकाबला खेला गया.

हालाँकि समीर की जबरदस्त पारी के बावजूद इस मैच में उत्तर प्रदेश को हार मिली. लेकिन समीर रिजवी ने गर्दा उड़ा दिया. समीर ने 114 गेंदों पर 153 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने ने 14 चौके और 12 छक्के ठोके. इस घातक पारी के बावजूद 42 ओवरों में 232 रन टीम बना सकी. समीर के अलावा हर बल्लेबाज फ्लॉप रहा है. इस मैच को हिमांचल प्रदेश ने आसानी 45.4 ओवरों में ही 6 विकेट से मैच जीत लिया.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिली खुशखबरी

दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब पूरी तरह बदल चुकी है. ऋषभ पंत जाने के बाद अब केएल राहुल टीम के नए कप्तान बन सकते है. वही इस टीम में अब समीर रिजवी हिस्सा बन चुके है. वह उत्तर प्रदेश के तरफ फिनिशर का रोल अदा करते है उन यूपी टी20 लीग में जमकर रन बरसाए थे. इस बार वह बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली को IPL 2025 में चैंपियन बना सकते है.

ALSO READ:IND vs ENG: केएल-यशस्वी ओपनर, शमी, श्रेयस, ईशान की एंट्री, इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल