6 6 6 6 6 6 6 6 6...12 छक्के 14 चौके, IPL 2025 से पहले केएल राहुल के इस घातक खिलाड़ी का कोहराम, दिल्ली का चैंपियन बनना पक्का
6 6 6 6 6 6 6 6 6...12 छक्के 14 चौके, IPL 2025 से पहले केएल राहुल के इस घातक खिलाड़ी का कोहराम, दिल्ली का चैंपियन बनना पक्का

Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज अगले साल मार्च में होगा जिसमें पहला मैच 14 मार्च को और अंतिम मैच 25 मई को खेला जायेगा. इस टूर्नामेंट में मेगा ऑक्शन के बाद कई टीम के कप्तान के नाम फाइनल हो चुके है तो कुछ के कप्तान के नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ कुछ टीमों में 2 या 3 खिलाड़ियों के बीच कप्तानी की लड़ाई है. Delhi Capitals भी इसी लिस्ट में है जिन्होंने अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज तो कर दिया लेकिन इसके साथ दिल्ली कैपिटल्स के लिए नए कप्तान की तलाश जारी करनी पड़ी.

केएल राहुल नहीं Delhi Capitals इस खिलाड़ी को बना सकती कप्तान

Delhi Capitals ने पंत को रिलीज कर दिया जिसके बाद पंत को लखनऊ ने खरीद लिया . तो वही दिल्ली ने नीलामी में केएल राहुल को खरीद लिया जिसके बाद उनका नाम कप्तानी के लिए आगे आना लगा है. दिल्ली ने केएल के अलावा फाफ डू प्लेसिस को भी नीलामी में अपने टीम में शामिल किया. फाफ भी कप्तानी के लिए नाम शामिल हो गया है . वही एक नाम अक्षर पटेल का भी जो कप्तानी में सबसे पहले शामिल है. इन तीन नाम में किसी एक को कप्तान बनाया जा सकता है. ऐसे में 2 खिलाड़ी की कप्तानी लिस्ट से बहार होना तय है.

इस वजह से केएल नहीं हो सकते है कप्तान

Delhi Capitals के लिए कप्तानी लिस्ट में केएल राहुल की छुट्टी हो सकती है वह बतौर विकेटकीपर और बल्लेबाजी के लिए खेलते नजर आ सकते है. दिल्ली अपने पुराने खिलाड़ी भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कप्तानी का जिम्मा सौंपा सकती है. भारतीय टीम के लिए ऑलराउंडर अक्षर पटेल पंत की कप्तानी की गैर मौजूदगी में वह कप्तानी भी कर चुके है.

उनके अन्दर कप्तानी की खूबिया भी है. कप्तानी के चर्चा में दिल्ली कैपिटल्स के मालिक ने खुद अक्षर की जमकर तारीफ़ की है और उन्हें रिटेन भी किया है. अक्षर जडेजा के बेहतरीन विकल्प भारतीय टीम में मौजूद है. उनके अन्दर लीड करने की छमता भी है.

ALSO READ:IND vs AUS: गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, यह खूंखार तेज गेंदबाज चोटिल होकर हुआ बाहर, टीम इंडिया को सबसे ज्यादा किया है परेशान