jasprit bumrah injury Rohit Gambhir

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम (Team India) इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है, जहां टीम इंडिया को अभी 3 मैच और खेलने हैं. पहले मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी तो दूसरे मैच को 10 विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था. अब सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और भारतीय टीम को अब बाकी 3 में से 2 मैचों में जीत हासिल करनी होगी.

भारतीय टीम कल से इस सीरीज का तीसरा मैच ब्रिसबेन में खेलने वाली है. इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के खेमे से एक बुरी खबर आ रही है. माना जा रहा है कि भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल हैं.

क्या Jasprit Bumrah की चोट छुपा रहा बीसीसीआई?

एडिलेड में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के चोटिल होने की खबर आई थी. जसप्रीत बुमराह पहली पारी में गेंदबाजी के दौरान अचानक से मैदान पर ही लेट गये, जिसके बाद फिजियो मैदान में पहुंचे और उनका इलाज किया, जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने कुछ ओवर गेंदबाजी की इसके साथ ही उन्होंने दूसरी पारी में बल्लेबाजी भी किया और 1 ओवर गेंदबाजी भी की, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 3.2 ओवर में ही मैच जीत लिया था.

मैच के बाद भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने इस बात की पूछती की थी कि जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से ठीक हैं और उनकी चोट अब ठीक है. मोर्ने मोर्कल ने कहा था कि उनकी पीठ में सिर्फ ऐंठन थी, जो अब पूरी तरह से ठीक है.

रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दूसरे टेस्ट मैच के बाद एक भी दिन प्रैक्टिस नही की है और न ही उन्होंने नेट्स में 1 ओवर भी गेंदबाजी की है, इसके बाद से ये माना जा रहा है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर, जसप्रीत बुमराह की चोट को छुपा रहे हैं और उनका भारत के लिए खेलना मुश्किल नजर आ रहा है.

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने खोली टीम इंडिया की पोल

टीम इंडिया की पोल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने सेन रेडिया से बातचीत में खोली, इस दौरान उन्होंने कहा कि,

“जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर कुछ गंभीर संदेह है. मैं हैरान हूं कि एडिलेड में बुमराह ने दूसरी पारी में ओवर क्यों फेंका. अब सिराज पर वर्कलोड बढ़ सकता है.”

वहीं भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल का कहना है कि जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट हैं और वो गाबा में टीम इंडिया के गेंदबाजी आक्रमण का अगुवाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

ALSO READ: भारत की महिला टीम ने दुनिया में लहराया परचम, सारे रिकॉर्ड्स किये ध्वस्त, महज इतने ओवर में 603 रन बनाकर रचा इतिहास