इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम फाइनल हो चुकी है. मेगा ऑक्शन से पहले ही KKR के एक बड़े फैसले ने सबको चौंका दिया जब उन्होंने श्रेयस अय्यर को भी रिलीज कर दिया. श्रेयस अय्यर जिसने पिछले सीजन में ही कोलकाता नाईट राइडर को चैंपियन बनाया. फ्रेंचाइजी और कप्तान में बात नहीं बनी जिसके बाद वह खुद ऑक्शन में उतरे.
नीलामी में भी KKR ने श्रेयस को हासिल कर्ण की कोशिश नहीं. बल्कि KKR ने एक फैसले सबको चौका दिया जब उन्होंने वेंकटेश अय्यर को रिलीज करके नीलामी में उन्हें 23 करोड़ रुपये देकर खरीदा गया.
KKR की कप्तानी से कटा अजिंक्य रहाणे का पत्ता
अब श्रेयस के जाने के बाद कोलकाता की कप्तानी में अजिंक्य रहाणे का नाम सामने आने लगा. अजिंक्य रहाणे को कप्तानी का नौभाव भी है लेकिन अब अचानक से कोलकता टीम के लिए 23 करोड़ में बिके वेंकटेश अय्यर का नाम भी रहाणे के सामने आने लगा. वेंकटेश अय्यर ने खुद कप्तानी का दावा ठोक दिया है. वही अजिंक्य रहाणे को भारतीय टीम का कप्तानी का अनुभव भी है साथ में रहाणे टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज भी है.
इस खिलाड़ी ने खुद कप्तान बनने का किया दावा
कोलकाता नाईट राइडर्स के 23.75 करोड़ में रिटेन खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने भी कप्तानी की इच्छा जाहिर की है. वेंकटेश अय्यर ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि, “मैं हमेशा से जिस भी टीम में जाता हूं तो वहां पर लीडरशिप का रोल भी अदा करना चाहता हूं. फिर चाहें यो मध्य प्रदेश हो, आईपीएल की टीम हो या फिर टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना. लीडर होने के नाते आप अपने विचारों और सुझावों के साथ योगदान देना चाहते हैं”
“इसके लिए आपको कप्तानी के टैग की जरूरत नहीं है. इसलिए हमेशा मैं ड्रेसिंग रूम में लीडर बनना चाहता हूं. अगर मुझे कप्तान बनाते हैं तो ऐसी प्रतिष्ठित टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी. अब देखते हैं कि आगे मेरे लिए उनके पास क्या प्लान है.”