IND vs AUS

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में दूसरी बार पिता बनने की वजह से पहला टेस्ट मैच नही खेल सके थे और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त दी थी. इसके बाद रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट मैच से टीम इंडिया में वापसी की और पहले पारी में 3 तो दूसरे पारी में सिर्फ 6 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया को 10 विकेट से एडिलेड में शिकस्त का सामना करना पड़ा.

भारत के अलावा न्यूजीलैंड की टीम भी अपने घर में इंग्लैंड की टीम का सामना कर रही है, लेकिन उसे भी पहले दोनों मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. अब खबर आ रही है कि न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गये हैं. वो पहली बार पिता बनने वाले हैं और इसी वजह से उन्होंने तीसरा टेस्ट मैच न खेलने का फैसला किया है.

डेवोन कॉनवे हुए तीसरे टेस्ट मैच से बाहर

न्यूजीलैंड के सबसे घातक ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गये हैं, डेवोन कॉनवे पहली बार पिता बनने वाले हैं और यही वजह है कि उन्होंने हैमिल्टन में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से बाहर रहने का फैसला किया है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ये तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 14 दिसंबर से न्यूजीलैंड के हैमिल्टन में खेला जायेगा.

इस बात की पुष्टि खुद न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टेड ने दी है. गैरी स्टीड ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि

“इस तरह के माहौल में परिवार सबसे पहले आता है. हम सभी डेव और उनकी पत्नी किम के पहले बच्चे के स्वागत के लिए बहुत उत्साहित हैं.उनकी जगह हमने मार्क चैपमैन को टीम में शामिल किया है. वह टीम के साथ भारत दौरे पर थे और उन्होंने प्लंकेट शील्ड में 276 रन बनाकर वापसी की है.”

डेवोन कॉनवे की जगह न्यूजीलैंड की टीम ने मार्क चैपमैन को टीम में शामिल किया है, तो वहीं डेवोन कॉनवे की जगह हैमिल्टन में विल यंग ओपनिंग करते हुए नजर आयेंगे.

सम्मान बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी न्यूजीलैंड की टीम

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, इस टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों में जीत हासिल करके सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है. न्यूजीलैंड की टीम को 16 सालों में पहली बार इंग्लैंड के सामने टेस्ट सीरीज में घर पर हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम तीसरे और अंतिम मैच में क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी.

न्यूजीलैंड की टीम को अभी हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था, लेकिन भारत को न्यूजीलैंड ने उसके घर में ही शिकस्त देकर 3-0 से सीरीज जीती थी और अब न्यूजीलैंड की टीम को इंग्लैंड के सामने 3-0 से सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है.

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले मोहम्मद शमी का दिखा रौद रूप, बल्ले से मचाई तबाही 200 के स्ट्राइक रेट से चौके छक्के की लगाई झड़ी