जहाँ भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है वही भारत में इस समय सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (Syed Mushtaq Ali Trophy) खेली जा रही है. यह टी20 के फ़ॉर्मेट में खेला जा रहा है जिसमे कई भारतीय खिलाड़ी जो टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है उन्हें यह टूर्नामेंट खेलते देखा जा सकता है. गुरुवार को इस टूर्नामेंट में मुंबई बनाम आंध्र प्रदेश के बीच अहम मुकाबला खेला गया. इस रोमांचक मैच में टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी मुंबई टीम का हिस्सा है.
मुंबई की टॉप बल्लेबाजी बेहद घातक दिखी. जिसमे सबसे पहले अजिंक्य रहाणे ने ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी किये. हालाँकि वह महज 5 रन से शतक में चुक गये. आंध्र प्रदेश के तरफ से 20 ओवर में 229 रन का लक्ष्य दिया गया जिसे मुंबई ने 6 विकेट गंवाकर 19.3 ओवर में 4 विकेट से जीत लिया. यह बेहद रोमांचक मुकाबला रहा.
सूर्या फ्लॉप, रहाणे ने मचायी तबाही ठोके 95 रन
Syed Mushtaq Ali Trophy में आन्ध्र के तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीकर भारत ने 93 रन की जबरदस्त पारी की मदद से 229 रन का लक्ष्य खड़ा कर दिया. जिसके जवाब में मुंबई की घातक बल्लेबाजी वाली टीम के तरफ से अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ पारी की शुरुआत की और जबरदस्त शुरुआत दी. हालाँकि शॉ तेज तरार खेलते हुए 15 गेंद में 34 रन जिसमे 2 छक्के 3 चौके जड़े और आउट हो गये. उसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने 11 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हो गए. तो सूर्यकुमार यादव भी फ्लॉप हो गए महज 4 रन बनाकर आउट हुए. वही रहाणे एक छोर पर टिके रहे और ताबड़ तोड़ रन भी बनाये.
सूर्यांश शेग ने मुंबई को दिलाई जीत
सूर्या के बाद बल्लेबाजी के लिए शिवम दुबे आये है उन्होंने तेज तरार पारी खेली और 18 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए . इस बीच अजिंक्य रहाणे अपने शतक के करीब पहुंच ही रहे थे की 54 गेंद में 95 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 9 चौका 4 छक्का भी जड़े. रहाणे के आउट होने के बाद मैच फंस गया था.
लेकिन मुंबई के बल्लेबाज सूर्यांश शेग ने बल्ले से आग उगलने लगे और महज 8 गेंद में ही 30 रन ठोक कर मैच में मुंबई की जीत तय कर दी उनका साथ शार्दुल ठाकुर दे रहे थे. इस तरह से मुंबई की टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की. सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में इस जीत के मुंबई नॉक आउट में जगह बना चुकी है.