Rohit Sharma on KL Rahul

Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया में है. भारतीय टीम को इस सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल करके सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया ने पर्थ में खेले गये इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को 295 रनों के विशाल अंतर से हराकर जीत हासिल की थी. अब इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जायेगा. भारतीय टीम इस मैच के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की भी वापसी हो चुकी है.

रोहित शर्मा की वापसी के बाद सवाल ये है कि भारत के लिए एडिलेड में कौन से 2 खिलाड़ी पारी की शुरुआत करते हुए नजर आयेंगे, अब इस सवाल का जवाब खुद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दिया है. रोहित शर्मा ने क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं.

Rohit Sharma ने बताया कौन से 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में पर्थ में पारी की शुरुआत किया था. पहली पारी में केएल राहुल अर्द्धशतक से चूक गये थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 77 रनों की शादर पारी खेलकर अपनी जगह पक्की कर ली है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि रोहित शर्मा की वापसी के बाद केएल राहुल किस पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आयेंगे.

इस पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका जवाब देते हुए कहा कि

 ‘मैंने केएल राहुल की बल्लेबाजी घर से देखी उन्होंने कमाल की बैटिंग की. इसलिए अब ओपनिंग साझेदारी में कोई बदलाव की जरूरत नहीं. भविष्य में जरूर चीजें अलग हो सकती हैं. जिस तरह की बैटिंग केएल राहुल विदेशी पिच पर करते हैं, इस समय उनका ओपनिंग करना बनता है.’

रोहित शर्मा के इस बयान के बाद साफ है कि वो दूसरे टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत नही करेंगे. ऐसे में वो टीम के लिए बलिदान देते हुए नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. दूसरे टेस्ट मैच में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ही पारी की शुरुआत करते हुए दिखेंगे.

इन 2 खिलाड़ियों की जगह खतरे में

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी के बाद उनकी टीम इंडिया में जगह पक्की है, क्योंकि रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के कप्तान हैं, वहीं नंबर 3 पर शुभमन गिल की वापसी भी तय मानी जा रही है. अगर शुभमन गिल नंबर 3 पर खेलते हैं, तो पहले टेस्ट मैच में नंबर 3 पर खेलने वाले देवदत्त पड्डीकल बाहर हो सकते हैं.

वहीं रोहित शर्मा के आने के बाद नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने वाले ध्रुव जुरेल को भी बाहर होना पड़ेगा. रोहित शर्मा अगर नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हैं, तो ऋषभ पंत जुरेल की जगह नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे. अगर ऋषभ पंत अपने पसंदीदा पोजीशन नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हैं, तो रोहित शर्मा नंबर 6 पर खेलते हुए नजर आयेंगे.

ALSO READ: 6 6 6 6 6 6 6 6 6..19 छक्के-चौके 28 गेंद में शतक, अभिषेक शर्मा ने बल्ले से काटा ग़दर, ठोक डाला सबसे तेज शतक, सूर्या, पंत सब पीछे