इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का आगाज इस बार बहुत ही अलग होने वाला है. कई सारे खिलाड़ी अब अलग टीम से खेलते हुए नजर आयेंगे. कप्तान भी बदल चुके है. इस बार आईपीएल का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाना है. इस बार आईपीएल का मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया बल्कि मैनेजमेंट और टीम में जमकर मतभेद भी नजर आये.
नीलामी से पहले केएल राहुल का ना रिटेन करके उन्होंने निकोलस पूरन को महंगे में रिटेन किया बाद में नीलामी में उन्होंने कई कप्तान पर दांव खेल दिया. जिसमें ऋषभ पंत का नाम है . पंत को फ्रेंचाइजी ने 27 करोड़ की बोली लगाकर टीम में शामिल किया जो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए. अब उनकी कप्तानी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.
लखनऊ सुपर जायंट्स के नए कप्तान का नाम फाइनल
लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोएंका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा है की उनकी टीम में 4 लीडर है. बता दें, केएल राहुल के जाने के बाद लखनऊ की टीम की कप्तानी पद खाली है. जिसमे निकोलस पूरन, एडन मर्करम, ऋषभ पंत, और मिचेल मार्श का ना LSG के ओनर संजीव गोएंका ने बात करते हुए ऋषभ पंत की कप्तानी को लेकर एक भी नाम नहीं लिया जिसके बाद. उन्होंने कहा कि,
“हमारी टीम में चार लीडर हैं-पंत, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम, मिचेल मार्श। इसलिए ये काफी मजबूत लीडरशिप पूल बन गया है जिसके पास अच्छी रणनीति होंगी. ये सभी वो खिलाड़ी हैं जो जीत की सोच के साथ खेलते हैं. पंत के पास जीत के लिए जुनून और भूख है. इसलिए एक अच्छी टीम बन गई है. हम काफी खुश हैं. टीम का संतुलन काफी अच्छा है। कोई भी टीम 10 में से 10 नहीं होती.”
पंत की इस हरकत पर कायल हुए संजीव गोएंका
संजीव गोएंका ने बात करते हुए कहा कि ऋषभ पंत के बारे में कहा कि, “मैंने वो वीडियो देखा है जिसमें वह मैदान पर ड्रामेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने मैच को धीमा कर दिया. मुझे ये सोच काफी पसंद आई कि आपके पास माहौल बदलने के लिए अतिरिक्त प्लान है. तब से मैं ये सोच रहा हूं कि काश पंत मेरी टीम में होते.