DELHI CAPITALS IPL 2025

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी (IPL 2025 Mega Auction) के बाद सभी 10 टीमों ने अपनी स्क्वॉड तैयार कर ली है। हर फ्रेंचाइजी ने अपनी रणनीति के अनुसार खिलाड़ियों को खरीदा है, लेकिन इस बार कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने नीलामी में चौंकाने वाले फैसले लिए, जिसमें उनके स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने अपने पाले में खींच लिया। हालांकि, दिल्ली ने इस कमी को पूरा करने के लिए नए सितारों को जोड़ा है। अब चर्चा इस बात की है कि दिल्ली की कप्तानी कौन करेगा।

केएल राहुल बन सकते हैं Delhi Capitals के कप्तान

टीम की कप्तानी के लिए सबसे मजबूत नाम केएल राहुल (KL Rahul) का है, जो पिछले साल तक लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभाल रहे थे। राहुल को नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपनी टीम में शामिल किया। उनकी कप्तानी का अनुभव काफी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने तीन साल पंजाब किंग्स और तीन साल लखनऊ सुपर जायंट्स का नेतृत्व किया।

उनके नेतृत्व में लखनऊ ने दो बार प्लेऑफ तक का सफर तय किया। इसके अलावा, राहुल भारतीय टीम की भी कप्तानी कर चुके हैं, जो उनकी नेतृत्व क्षमता को और मजबूत बनाता है।

फाफ डु प्लेसी का दावा है सबसे ज्यादा मजबूत

दावेदारी में दूसरा बड़ा नाम साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी (Faf Du Plessis) का है। वह लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे हैं। बीते तीन साल उन्होंने आरसीबी की कप्तानी की और टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया। हालांकि, उनकी विदेशी खिलाड़ी होने की स्थिति टीम संयोजन के लिए चुनौती बन सकती है।

आईपीएल नियमों के अनुसार, एक बार में केवल चार विदेशी खिलाड़ी ही खेल सकते हैं, जो फाफ के कप्तान बनने में बाधा बन सकता है।

घरेलू विकल्प और Delhi Capitals के लिए नई सोच बन सकते हैं अक्षर पटेल

दिल्ली (Delhi Capitals) के कप्तान की रेस में अक्षर पटेल (Axar Patel) का नाम भी चर्चा में है। वह लंबे समय से दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हैं और इस साल फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन भी किया। अक्षर को टीम और खिलाड़ियों का अच्छा अनुभव है।

राहुल और फाफ के नेतृत्व में अभी तक कोई आईपीएल खिताब नहीं आया है। ऐसे में दिल्ली अगर नई सोच के साथ आगे बढ़ना चाहे तो अक्षर एक शानदार विकल्प हो सकते हैं।

ALSO READ: WTC FINAL के लिए भारतीय टीम का रास्ता हुआ साफ़, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतने मैच जीत कर इस टीम से फाइनल खेलेगा भारत