Harshit Rna
W W W W एडिलेड टेस्ट से पहले हर्षित राणा के सामने कांपते नजर आए कंगारू, भारतीय गेंदबाज ने 36 गेंदों पर झटके 4 विकेट

भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाजों को न केवल परेशान किया, बल्कि अपनी काबिलियत का लोहा भी मनवाया। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच छह दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले राणा ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम को चेतावनी दी है। डे-नाइट टेस्ट मैच गुलाबी गेंद से खेला जाएगा, और राणा ने अपनी ताकत इस फॉर्मेट में भी दिखाने का भरोसा जताया है।

दो दिवसीय मैच में राणा का जलवा

इस समय भारतीय टीम कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय डे-नाइट मैच खेल रही है। इस मैच में भी राणा ने अपनी धारदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम के अहम बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया।

राणा ने जैक क्लेटन को आउट किया, जो अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे। क्लेटन ने 52 गेंदों में छह चौकों की मदद से 40 रन बनाए।
इसके अलावा, राणा ने ओलिवर डेविस को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा।

कप्तान जैक एडवर्ड्स और सैम हार्पर भी राणा के शिकार बने। खास बात यह रही कि राणा ने महज दो ओवर में विपक्षी टीम का खेल बिगाड़ दिया। एक ही ओवर में क्लेटन और डेविस को आउट करने के बाद उन्होंने अगले ओवर में कप्तान एडवर्ड्स और हार्पर को भी चलता किया।

भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन रहा संतोषजनक

दिवसीय मैच में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन संतोषजनक रहा। राणा के अलावा आकाशदीप ने भी दो विकेट झटके। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट हासिल किए।

हालांकि, विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने 97 गेंदों में 107 रनों की पारी खेलकर भारतीय गेंदबाजों को टक्कर दी। इसके अलावा हेनन जैकब्स ने 61 रन बनाकर टीम को मजबूती दी।

ALSO READ: IND vs AUS: अभ्यास मैच में फ्लॉप होने के बाद रोहित शर्मा ने देश के लिए दी कुर्बानी, एडिलेड टेस्ट से पहले लिया ये फैसला