Rishabh Pant: आईपीएल 2025 के मेगा आँक्शन में ऋषभ पंत ने इतिहास रचते हुए सबसे महंगे खिलाड़ी का खिताब अपने नाम कर लिया है, जहां दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा है, पर इतनी बड़ी रकम मिलने के बावजूद भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को यह पूरी सैलरी नहीं दी जाएगी. इसके पीछे आईपीएल के कुछ नियम है जिस कारण ऋषभ पंत को पूरे पैसे नहीं दिए जाएंगे.
Rishabh Pant: इस वजह से नहीं मिलेगी पूरी रकम
आपको बता दे कि भारत सरकार के आयकर स्लैब नियमों के अनुसार देखा जाए तो 15 लाख रुपए से ज्यादा कमाने वाले लोगों को 30% का टैक्स चुकाना पड़ता है. यही वजह है कि ऋषभ पंत की जो 27 करोड़ रुपए की मोटी रकम है उसमें से 8.1 करोड रुपए टैक्स के रूप में ही चले जाएंगे.
इसके बाद उन्हें हर साल 18.9 करोड़ रुपए की नेट सैलेरी मिलेगी. आपको बता दे कि आँक्शन से पहले ही पंत को उनकी टीम ने रिलीज कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा.
इसके बाद नीलामी में लखनऊ ने सबसे पहले उन पर बोली लगाई फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद भी मैदान में कूद गए. हैदराबाद और लखनऊ के बीच 12 करोड़ और 27 करोड़ रुपए की बिडिंग वार हुई.
आपको बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को वापस लाने की कोशिश दिल्ली कैपिटल्स ने पूरी तरह से की, लेकिन अंत में लखनऊ की टीम ने बाजी मार ली और 27 करोड़ में पंत को खरीद लिया.
अब अपने प्रदर्शन से देना होगा जवाब
नीलामी में इतनी मोटी बोली लगने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की नेटवर्थ में भी अब इजाफा होगा. हालांकि इसके बदले में उन्हें आईपीएल 2025 में अपने प्रदर्शन से टीम को खुश करना होगा.
आपको बता दें कि ऋषभ पंत के अलावा भारत के धुरंधर खिलाड़ी श्रेयस अय्यर भी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा है. श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता को चैंपियन बनाया लेकिन इस बार टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था.