Chennai Super Kings की तरह ही 5 बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी Mumbai Indians ने भी IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में बहुत अच्छा परफॉर्म किया है। जिसके कारण ही अब उनकी टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है। हालांकि इस फ्रेंचाइजी की कप्तानी को लेकर अभी भी रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच चर्चा चल रही है। जिसके बाद इन 12 खिलाड़ियों को मैदान पर उतारा जाएगा।
Mumbai Indians की बल्लेबाजी में है बहुत दम
फ्रेंचाइजी के लिए सलामी बल्लेबाजी रोहित शर्मा ही करने वाले हैं। वहीं उनका साथ देने के लिए इंग्लैंड के आलरांउडर विल जैक्स खेलने वाले हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों के ऊपर बहुत ज्यादा जिम्मेदारी रहने वाली है। नंबर 3 पर तिलक वर्मा को मौका मिलने वाला है। जोकि मौजूदा समय में बहुत ही अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। नंबर 4 पर Mumbai Indians के सबसे बड़े बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ही खेलने वाले हैं।
इस फ्रेंचाइजी की कप्तानी आलरांउडर हार्दिक पांड्या ही इस सीजन में भी करने वाले हैं। इसके साथ ही पांड्या नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आयेंगे। अनकैप्ड आलरांउडर के रूप में नमन धीर की भी प्लेइंग 12 में जगह पक्की नजर आ रही है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अनकैप्ड खिलाड़ी रोबिन मिंच खेलने वाले हैं। जोकि घरेलू क्रिकेट में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
गेंदबाजी में भी दमदार है मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी
नंबर 7 पर आलरांउडर मिचेल सेंटनर ही खेलने वाले हैं। जोकि स्पिन गेंदबाजी को और ज्यादा मजबूत करेंगे। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की जगह पूरी तरह से पक्की है।
वहीं उनका साथ देने के लिए Mumbai Indians ने मेगा ऑक्शन में ट्रेंट बोल्ट को भी खरीद लिया है। इसके अलावा स्विंग के सरताज दीपक चाहर भी पहली प्लेइंग 11 का हिस्सा रहने वाले हैं। वहीं इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में अफगानिस्तान के युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर को ही मौका मिलने वाला है।
IPL 2025 में ऐसी हो सकती है Mumbai Indians की संभावित प्लेइंग 12
रोहित शर्मा, विल जैक्स, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, रोबिन मिंच (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
इंपैक्ट प्लेयर- अल्लाह गजनफर