Delhi Capitals KL Rahul Rishabh Pant

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सबसे ज्याद विवादों में रही Delhi Capitals ने भी 23 खिलाड़ी खरीदने के लिए पूरे 119.80 करोड़ रूपए खर्च कर दिया है। अपने कप्तान ऋषभ पंत को भी रिलीज करने वाली इस फ्रेंचाइजी ने 5 सुपरस्टार खिलाड़ियों को बहुत ही कम पैसे में खरीद लिया है। जिसके कारण ही अब आईपीएल 2025 के लिए इनकी टीम पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है।

Delhi Capitals की टीम में आ गए 5 सुपरस्टार खिलाड़ी

ऋषभ पंत को रिलीज करने के बाद Delhi Capitals ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। जिसमें युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल, दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स, स्टार आलरांउडर अक्षर पटेल और स्टार स्पिनर कुलदीप यादव का भी नाम शामिल है।

इस फ्रेंचाइजी ने फाफ डू प्लेसिस, केएल राहुल, मिचेल स्टार्क, हैरी ब्रूक और टी नटराजन को अपने साथ जोड़ा है। इन 5 सुपरस्टार खिलाड़ियों के फ्रेंचाइजी में आने से अब टीम के विनर बनने का चांस और ज्यादा बढ़ गया है। स्पिन गेंदबाजी में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का साथ देने के लिए फ्रेंचाइजी ने युवा चेहरों पर ही भरोसा जताया है।

हालांकि तेज गेंदबाजी में मुकेश कुमार, दुश्मंथा चमीरा, टी नटराजन, मोहित शर्मा और मिचेल स्टार्क का नाम शामिल है। इन खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण ही अब फ्रेंचाइजी पहली बार विनर बन सकती है। इसके अलावा Delhi Capitals की टीम केएल राहुल को अपना अगला कप्तान बना सकती है।

यहाँ देखें Delhi Capitals की फाइनल टीम

बल्लेबाज 

करूण नायर 50 लाख, हैरी ब्रूक 6.25 करोड़, जेक फ्रेजर मैक्गर्क 9 करोड़, फाफ डू प्लेसिस  2 करोड़

विकेटकीपर 

ट्रिस्टन स्टब्स 10 करोड़, अभिषेक पोरेल 4 करोड़, केएल राहुल 14 करोड़, डोनोवन फरेरा 75 लाख

आलरांउडर 

अक्षर पटेल 16.50 करोड़, समीर रिजवी 95 लाख, आशुतोष शर्मा 3.80 लाख, दर्शन नालकंडे 30 लाख, विपराज निगम 50 लाख, अजय जाधव मंडल 30 लाख, मानवंत कुमार 30 लाख, त्रिपूर्ण विजय 30 लाख, माधव तिवारी 40 लाख

गेंदबाज

कुलदीप यादव 13.25 करोड़, मिचेल स्टार्क 11.75 करोड़, मोहित शर्मा 2.20 करोड़, टी नटराजन 10.75 करोड़, मुकेश कुमार 8 करोड़, दुश्मंथा चमीरा 75 लाख

बचा हुआ पर्स- 20 लाख

केएल राहुल हो सकते हैं Delhi Capitals के कप्तान

दिल्ली कैपिटल्स की टीम केएल राहुल को कप्तानी सौंप सकती है, क्योंकि केएल राहुल के पास अक्षर पटेल से ज्यादा अनुभव है, अक्षर पटेल ने घरेलू टूर्नामेंट में कप्तानी की है, जबकि केएल राहुल ने भारत के लिए भी कप्तानी की है, वहीं अक्षर पटेल के आंकड़े, केएल राहुल से बतौर कपतं बेहतर नही हैं।

ALSO READ: Delhi Capitals ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कम पैसे में ही खरीद लिए 5 सुपरस्टार खिलाड़ी, अब कुछ ऐसी नजर आ रही है फाइनल टीम