Ricky Ponting on Shreyas Iyer PBKS IPL 2025 Mega Auction

Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) शुरू हो चूका है. अभी तक के आईपीएल ऑक्शन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) की टीम ने 27 करोड़ रूपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है, लेकिन दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) रहे हैं, जिन्हें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को अपना कोच बनाया था और फ्रेंचाइजी ने सिर्फ 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को छोड़ बाकी सभी को रिलीज करने का फैसला किया था, शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के संन्यास लेने की वजह से फ्रेंचाइजी को एक नये कप्तान की भी जरूरत थी.

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब ने 26.75 करोड़ में Shreyas Iyer को खरीदा

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 2 करोड़ की बेस प्राइस पर अपना नाम दिया था. श्रेयस अय्यर के लिए उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी केकेआर ने बोली लगाई, लेकिन जैसे ही कीमत 10 करोड़ पहुंची केकेआर ने अपना हाथ पीछे खिंच लिया. इसके बाद पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जंग देखने को मिली, क्योंकि दोनों फ्रेंचाइजी को कप्तान की जरूरत थी.

पंजाब किंग्स ने अंत में 26.75 करोड़ की मोटी रकम देकर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अपनी टीम में शामिल कर लिया. इस दौरान उन्होंने आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया, जब मिचेल स्टार्क को केकेआर ने पिछले सीजन 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था.

रिकी पोंटिंग ने श्रेयस अय्यर को खरीदने के बाद किया ये खुलासा

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को 26.75 करोड़ में खरीदने के बाद पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग ने श्रेयस अय्यर के बारे में बातचीत किया और इस दौरान उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि

“मेरी अब तक उनसे (श्रेयस अय्यर से) बात नहीं हुई है. मैंने उन्हें कॉल किया था और वो भी 2-3 बार लेकिन उन्होंने नहीं उठाया. वो आईपीएल के सफल कप्तान हैं और मैंने उनके साथ 3-4 साल पहले दिल्ली में रहते हुए काम किया था. वो केकेआर को चैंपियन बना चुके हैं. ऐसे में उनके साथ दोबारा काम करने को लेकर मैं काफी ज्यादा उत्साहित हूं. अगर वो हमारे लिए भी पिछले सीजन का प्रदर्शन करते हैं तो मुझे काफी ज्यादा खुशी होगी.”

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में ही आईपीएल 2024 में केकेआर ने अपनी तीसरी ट्रॉफी जीती है, वहीं घरेलू टूर्नामेंट के पिछले 4 पारियों में श्रेयस अय्यर ने 2 शतक और 1 दोहरा शतक लगाया है, इसके वजह से आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले माना जा रहा था कि उनके उपर बड़ी बोली लगाई जा सकती है.

ALSO READ: IPL 2025: विराट कोहली, हेनरिक क्लासेन और निकोलस पूरन से भी महंगा बिका 9 मैचों में सिर्फ 133 रन बनाने वाला ये भारतीय बल्लेबाज