MS DHONI CSK IPL 2008

MS DHONI: आईपीएल 2025 के लिए जल्द ही मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) का आयोजन किया जाना है. बीसीसीआई (BCCI) ने इसके लिए डेट, जगह और समय सब फाइनल कर लिया है. इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन दुबई के जेद्दा में होगा. इस बार 24 और 25 नवंबर को ऑक्शन का आयोजन किया गया है, जिसकी शुरुआत 24 नवंबर को दोपहर 1 बजे से होगी.

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम काफी चर्चा में है, इसके पीछे की वजह फ्रेंचाइजी ने महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) को इस बार सिर्फ 4 करोड़ रूपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है. वहीं टीम ने रविंद्र जडेजा और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को 18-18 करोड़ देकर रिटेन किया है.

MS DHONI को सिर्फ 4 करोड़ रूपये क्यों?

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) को बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन किया है. इसी वजह से सीएसके की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी को सिर्फ 4 करोड़ रूपये में रिटेन किया है. सीएसके ने बीसीसीआई के सामने खुद ही ये ऑप्शन रखा था कि अगर कोई खिलाड़ी 4 साल या उससे अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नही खेला हो तो उसे अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया जाए.

बीसीसीआई ने इस पर फैसला देने के लिए कुछ समय लिया और खिलाड़ियों को रिटेन करने से पहले ही ये बयान दिया कि सभी फ्रेंचाइजी ऐसे खिलाड़ी जो 4 साल या उससे अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नही खेले हैं, तो उन्हें बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन किया जा सकता है. इसके बाद ही चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी को बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल किया है और इसी वजह से उन्हें सिर्फ 4 करोड़ रूपये दिए गये थे.

IPL 2008 में क्या थी MS DHONI की कीमत

महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) पिछले 17 सालों से चेन्नई सुपर किंग्स जुड़े हुए हैं. आईपीएल 2008 में महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल नीलामी में पहली बार शामिल हुए, ये आईपीएल का पहला सीजन था. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने 2007 में भारत को टी20 विश्व कप जिताया था, जिसके वजह से उनकी लोकप्रियता बढ़ी हुई थी.

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2008 में 1.5 करोड़ की बेस प्राइस के साथ अपना नाम ऑक्शन में रखा था. इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी को लेकर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिले, जिसे अंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता और 6 करोड़ रूपये देकर चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी को अपनी टीम में शामिल किया था.

ALSO READ: IND vs AUS: नितीश, जुरेल, हर्षित राणा की एंट्री, आकाशदीप की छुट्टी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह की प्लेइंग XI फाइनल