IND vs ENG: भारतीय टीम अभी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में है. यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम को यह सीरीज 4-0 से जीतना होगा. लेकिन भारत के लिए यह आसान नहीं लग रहा है. भारत को अभी चैंपियंस ट्रॉफी पर निगाहें है जिसे होने में ज्यादा समय नहीं बचा है. जल्द ही ICC इसका शेड्यूल का ऐलान भी कर देगी. उसके पहले भारतीय टीम के पास तैयारी के लिए महज 3 वनडे मैच ही बाकी है. यह वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) होना है जिसके इंग्लैंड भारत का दौरा करेगी.
IND vs ENG सीरीज में जसप्रीत बुमराह-मोहम्मद की एंट्री
इंग्लैंड इस सीरीज (IND vs ENG) के लिए भारत का दौरा करेगी जिसमे 3 वनडे मैच खेले जाने है. इस सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी, दूसरा 9 फरवरी और 12 फरवरी को होना है. इस सीरीज में भारतीय टीम के कई सारे दिग्गज खिलाड़ी खेलंगे. उन्ही खिलाड़ियों को मौका दिया जायेगा जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी होंगे उन सभी संभावित खिलाड़ी को शामिल किया जा सकते है. इसलिए जसप्रीत बुमराह का खेलना पक्का है. वही मोहम्मद शमी 2023 वनडे विश्वकप से ही बाहर चल रहे है. उनको टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम (IND vs ENG) में बुमराह-शमी की जोड़ी एक साथ दिख सकती है.
इंग्लैंड के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मौका
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs ENG) रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट कोहली, जैसे दिग्गज की वापसी होगी. इस मैच में भारतीय टीम 2 तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के साथ उतर सकते है. हार्दिक पांड्या का भी वनडे में वापसी हो सकता है. वही नितीश कुमार रेड्डी भी तेग गेंदबाज ऑलराउंडर में टीम इंडिया में एंट्री ले सकते है. इस सीरीज से केएल राहुल की छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह लेने के लिए टीम में कई दावेदार मौजूद है. वनडे टीम में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के साथ ऋषभ पंत भी दिख सकते है.
गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और शमी के वाला हर्षित राणा को भी मौका दिया जा सकता है. मोहम्मद सिराज के साथ आकाशदीप को भी मौका दिया जा सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल , विराट कोहली, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, आकशदीप,