IPL 2025 mega auction RCB

RCB: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) की तैयारी शुरू हो चुकी है. 31 अक्टूबर को सभी टीमों ने अपनी रिलीज और रिटेन लिस्ट जारी कर दी है. इसके बाद अब 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाना है. बीसीसीआई (BCCI) ने इस बार 574 खिलाड़ियों पर ऑक्शन करने का फैसला किया है.

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई टीमों को अपने कप्तान की तलाश है. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की टीम को भी कप्तान की जरूरत है. हालांकि अब रिपोर्ट्स है कि आरसीबी (RCB) ने अपना कप्तान नियुक्त कर लिया है.

आईपीएल 2025 के लिए RCB ने चुना अपना कप्तान

आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी (RCB) ने अपने कप्तान के नाम को लगभग फाइनल कर लिया है. आरसीबी ने इस साल मेगा ऑक्शन के लिए विराट कोहली को सबसे ज्यादा 21 करोड़ रूपये में रिटेन किया है. वहीं इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने 11 करोड़ रूपये में रजत पाटीदार एवं 5 करोड़ में यश दयाल को रिटेन किया है. ऐसे में फ्रेंचाइजी ने 37 करोड़ में 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और अभी फ्रेंचाइजी के पास 83 करोड़ रूपये उपलब्ध हैं.

फ्रेंचाइजी ने 21 करोड़ रूपये में विराट कोहली को रिटेन किया है और उसके बाद से ही खबर आ रही है कि आईपीएल 2025 के लिए फ्रेंचाइजी विराट कोहली को ही अपना कप्तान बनाना चाहती है. वहीं अफवाह ये भी है कि विराट कोहली खुद ही आरसीबी के कप्तान बनना चाहते हैं.

फ्रेंचाइजी ने अभी तक नही की है पुष्टि

आरसीबी की फ्रेंचाइजी ने अभी तक कप्तान को लेकर कोई पुष्टि नही की है. वहीं आईपीएल रिटेनशन लिस्ट जारी होने के बाद फ्रेंचाइजी ने कहा था कि

“अभी तक हमने आईपीएल 2025 के लिए कोई कप्तान नही चुना है. कप्तान का फैसला आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद ही किया जाएगा.”

वहीं आरसीबी के नजदीकी सूत्र ने इस बार की जानकारी दी कि विराट कोहली ने खुद ही फ्रेंचाइजी से आईपीएल 2025 के लिए कप्तान बनाने की सिफारिश की है और आईपीएल 2025 में उनका कप्तान बनना तय है.

ALSO READ: BCCI को आई Cheteshwar Pujara की याद, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया से आया बुलावा, इस मैच में आयेंगे नजर