IPL 2025 Mega Auction Ashutosh Sharma

आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) का आयोजन 24 और 25 नवंबर को दुबई में होगा. इसके लिए सभी टीमों ने अपनी रिटेन लिस्ट पहले ही दिवाली के दिन 31 अक्टूबर को जारी कर दी है. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने सिर्फ 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया है. पंजाब किंग्स की टीम ने न तो अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को रिटेन किया और  न ही आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) को ही रिटेन किया है.

ऐसे में आशुतोष शर्मा ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन से पहले इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं.

आशुतोष शर्मा ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कही ये बात

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन को लेकर आशुतोष शर्मा बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि आईपीएल 2024 में इस खिलाड़ी ने शशांक सिंह के साथ मिलकर कई मैचों में पंजाब किंग्स को जीत दिलाई. ऐसे में आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन से पहले पीटीआई से बात करते हुए कहा कि

“मैं उत्साहित हूं क्योंकि मेरा पिछला साल अच्छा रहा. मुझे नहीं पता कि क्या होगा, लेकिन जो होगा अच्छा ही रहेगा. मेरा सोचना है कि टीम को जहां भी मेरी जरूरत होगी मैं वहां बल्लेबाजी कर सकता हूं. मैंने घरेलू क्रिकेट में हर क्रम पर बल्लेबाजी की है. मैंने कभी यह मानसिकता नहीं बनाई कि मुझे सिर्फ निचले क्रम में बल्लेबाजी करनी है. मैं कहीं भी बल्लेबाजी कर सकता हूं. मुझे बस अपना काम अच्छी तरह करना है और टीम को जीत दिलानी है.”

आशुतोष शर्मा ने इस दौरान आगे कहा कि उन्हें आईपीएल की बदौलत ही बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद मिली. आशुतोष शर्मा ने आगे अपने बयान में कहा कि

“मैं घरेलू क्रिकेट में भी बल्लेबाजी क्रम में इसी नंबर पर बल्लेबाजी करता था, लेकिन मैच को कैसे फिनिश करना है यह मुझे आईपीएल में ही समझ में आया. मैं अलग-अलग हालात का सामना कर रहा था. मैं सीख रहा था कि जब जल्दी बैटिंग आ जाए तब क्या करना है या जब ज्यादा ओवर्स नहीं बचे हैं तब कैसे खेलना है. इस अनुभव ने मुझे फिनिशिंग में मदद की.”

आशुतोष शर्मा ने शिखर धवन को दिया अपने शानदार प्रदर्शन का पूरा श्रेय

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आशुतोष शर्मा, शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. आशुतोष शर्मा ने आईपीएल 2024 के 11 मैचों की 9 पारियों में 167.25 के स्ट्राइक रेट और 27 की औसत से 189 रन बनाए. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 61 का रहा है. आशुतोष शर्मा ने इस दौरान 1 अर्धशतक लगाया है.

पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी ने बतौर मैच फिनिशर अपने आप को साबित किया है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आशुतोष शर्मा ने जब पंजाब किंग्स की टीम मुंबई इंडियंस के सामने 77 रनों पर 6 विकेट गंवाकर हार की तरफ बढ़ रही थी, तो आशुतोष शर्मा ने 2 चौके और 7 छक्के की मदद से 28 गेंदों में 61 रन बनाए.

आशुतोष शर्मा ने आईपीएल 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन का पूरा श्रेय शिखर धवन को देते हुए कहा कि

“मैं अपने पहले आईपीएल शिविर के दौरान शिखर भाई से मिला था. उन्होंने मुझे मानसिकता, आत्मविश्वास के महत्व के बारे में बहुत सी बातें बताईं और उसके बाद मैंने उनसे नियमित रूप से बात की और बहुत कुछ सीखा. उन्होंने मुझे बताया कि आईपीएल भी अलग नहीं है, सैयद मुश्ताक अली और रणजी ट्रॉफी में जो क्रिकेट खेलते हैं यह भी वैसा ही है. उन्होंने मुझसे कहा कि केवल अच्छी चीजों के बारे में सोचना चाहिए.”

ALSO READ: IND vs AUS: देवदत्त की हुई एंट्री, गिल चोटिल होकर बाहर, बैकअप में पुजारा-श्रेयस, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदली 18 सदस्यीय भारतीय टीम