आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया था, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने 15 नवंबर को इस लिस्ट को छोटा करके अपनी फाइनल लिस्ट जारी कर दी है, जिन पर 24 और 25 नवंबर को दुबई के जेद्दा में मेगा नीलामी (IPL 2025 Mega Auction) होने वाली है. इस लिस्ट में 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ियों को लिस्ट में शामिल किया है.
बीसीसीआई ने जिन 208 विदेशी खिलाड़ियों के नाम इस लिस्ट में शामिल किए हैं, उनमे इंग्लैंड (England Cricket Team) के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, बेन स्टोक्स, क्रिस वॉक्स, ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज और सबसे उम्रदराज क्रिकेटर जेम्स एंडरसन ने इस बार पहली बार आईपीएल ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में अपना नाम दिया है.
जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने पिछले बार अपनी फ्रेंचाइजी को दिया था धोखा
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पिछले आईपीएल सीजन हिस्सा नही लिया था, आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीदा था, लेकिन उसके बाद वो उस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए नही खेल सके. इसके बाद जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस से जुड़े, लेकिन सिर्फ 5 मैच खेलकर स्वदेश लौट गये.
वहीं बात अगर मार्क वुड की करें तो मार्क वुड भी आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंटस का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने भी सिर्फ 4 मैच ही खेला था. इस दौरान उन्होंने 11 विकेट झटके थे, लेकिन बीच सीजन उन्होंने भी फ्रेंचाइजी का साथ छोड़कर स्वदेश लौटने का फैसला किया था.
IPL 2025 से नाम लिया वापस तो बीसीसीआई लगा सकती है बैन
विदेशी खिलाड़ी आईपीएल के बीच से ही वापस लौट जाते हैं या फिर ऑक्शन में बिकने के बाद भी खेलने नही आते हैं, वहीं कुछ विदेशी खिलाड़ी तो ऐसे होते हैं, जो आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अपना नाम न देकर मिनी ऑक्शन में उतरते हैं, जिससे कि उनके उपर रिकॉर्ड बोली लगती है.
मिनी ऑक्शन की वजह से ही आईपीएल 2023 में मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस मोटी रकम ले गये थे, ऐसे में बीसीसीआई ने विदेशी खिलाड़ियों पर नकेल कसने के लिए नया नियम बनाया है. अगर कोई खिलाड़ी ऐसी हरकते करता है तो उसके अगले सीजन भी आईपीएल में शामिल होने पर बैन लगाया जा सकता है.
अगर आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में ये खिलाड़ी हिस्सा नही लेते हैं या फिर खेलने से मना करते हैं, तो बीसीसीआई मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर समेत कई विदेशी खिलाड़ियों पर बैन लगा सकती है.