IND vs AUS: गिल, रोहित, सरफराज खान बाहर, श्रेयस-शमी की अचानक एंट्री, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदली हुई 18 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल
IND vs AUS: गिल, रोहित, सरफराज खान बाहर, श्रेयस-शमी की अचानक एंट्री, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदली हुई 18 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 5 टेस्ट मैच खेले जायेंगे. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. भारत पर यह सीरीज जीतने का दबाव बना हुआ है. भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड सीरीज हारने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीरीज पर कब्ज़ा करना WTC फाइनल के लिहाज से बेहद जरुरी है. इसके लिए भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर  प्रेक्टिस करना भी शुरू कर दिया है. इंडिया ए और भारतीय टीम के खिलाड़ी आपस में प्रेक्टिस मैच खेलना शुरू कर चुके है. गंभीर हर खिलाड़ी की कमजोरी और पर्थ की तेज उछाल वाली पिच पर लहराती गेंद की प्रेक्टिस करा रहे है. लेकिन अब भारतीय टीम को प्रेक्टिस के दौरान बड़ा झटका लगा है.

गिल, रोहित, सरफराज खान बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम अभी मैदान में जमकर प्रेक्टिस कर रही है. इसी बीच एक बुरी खबर आ रही है. जिसमे शुभमन गिल की फिंगर इंजरी हो गयी है. भारतीय टीम को यह बड़ा झटका लगा है. अब शुभमन गिल ऐसे में बाहर होने के खबर है. वही रोहित शर्मा अपने दूसरे बेटे के जन्म होने पर टीम से बाहर है. इसी प्रेक्टिस के पहले दिन ही सरफराज खान को कोहनी में इंजरी हो चुकी है. सरफराज खान बाहर हो सकते है. ऐसे में भारत से एक साथ 3 खिलाड़ी चोटिल हो कर बाहर होने की आशंका बनी हुई है.

श्रेयस-शमी की अचानक एंट्री

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में अभी कुछ खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद कुछ खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के लिए बुलाया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर की एंट्री होने की संभावना बन चुकी है . श्रेयस ने रणजी में शानदार बल्लेबाजी कर रहे है जिसमे वह रन बरसा रहे है. श्रेयस ने हाल ही शतक फिर दोहरा शतक ठोक कर उन्होंने टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है. वह टेस्ट में भारतीय टीम के लिउए भरोसेमंद खिलाड़ी हो सकते है.

और फॉर्म में भी मौजूद है. ऐसे में भारतीय टीम में एंट्री मिल सकता है. वही रणजी में शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद शमी की टीम में एंट्री होने के लिए हरी झंडी मिल सकता है. शमी ने रणजी में वापसी करते ही कोहराम मचा रखा है. उन्होंने 4 विकेट झटक लिए पहले मैच में. अब टीम इंडिया में कभी भी एंट्री मिल सकती है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी हो सकती बदली हुई 18 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा,मोहम्मद शमी, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह

ALSO READ:Tilak Varma और Sanju Samson ने खत्म कर दिया इन 5 खिलाड़ियों का करियर, अब कभी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका!