Virat Kohli and Rohit Sharma will go in IPL 205 Mega Auction: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की समाप्ति केकेआर (KKR) के आईपीएल ट्रॉफी जीतने के साथ ही हो चुकी है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली केकेआर ने पैट कमिंस (Pat Cummins) की सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 8 विकेट से शिकस्त देकर तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीत ली है. इस जीत के साथ केकेआर (Kolkata Knight Riders) आईपीएल की तीसरी सबसे सफल टीम बन गई है. इससे पहले केकेआर ने 2012, 2014 और अब 2024 में आईपीएल ट्रॉफी जीता है.
आईपीएल 2024 के बाद अब अगले साल आईपीएल 2025 की तैयारियों में सभी टीमें लग चुकी हैं. आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है. इस दौरान कई बड़े खिलाड़ी अपनी टीम को छोड़कर दूसरी टीमों के लिए खेलते नजर आयेंगे. इनमे 2 बड़े नाम विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम सबसे आगे है.
Virat Kohli और Rohit Sharma छोड़ सकते हैं अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी का साथ
विराट कोहली (Virat Kohli), आईपीएल 2008 से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bengaluru) के साथ जुड़े हुए हैं. एक बार जब विराट कोहली (Virat Kohli) इस टीम से जुड़े उसके बाद से दोबारा उन्होंने पीछे मुड़कर किसी और टीम की तरफ नहीं देखा. विराट कोहली पिछले 17 सालों से एक ही टीम के लिए लगातार आईपीएल खेल रहे हैं, लेकिन अब तक भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी को आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना अब तक सकार नहीं हो सका.
17 सालों से विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आईपीएल नहीं जीत सकी इसी वजह से उन्होंने 2 सालों पहले टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी और टीम ने फाफ डूप्लेसिस (Faf Du Plessis) को आईपीएल ऑक्शन में खरीदकर उन्हें अपनी टीम का कप्तान बना लिया था, इसके बावजूद भी टीम आज तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकी है.
अब खबरों की मानें तो विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2025 (IPL 2025) ऑक्शन से पहले आरसीबी से खुद को रिलीज करने का रिक्वेस्ट कर सकते हैं, जिससे वो आईपीएल नीलामी में जाएं और किसी और टीम का हिस्सा बनें, जिससे उन्हें आईपीएल ट्रॉफी जीतने का मौका मिले.
वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ आईपीएल 2024 से ठीक पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने नाइंसाफी की थी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वो कप्तान हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस को 4 आईपीएल ट्रॉफी जिताई है, लेकिन नीता अंबानी ने ये सब भुलाकर उनसे टीम की कप्तानी छिनकर हार्दिक पंड्या को सौंप दी.
टीम की कप्तानी छीन जाने से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बेहद दुखी थे, वहीं केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान उनको केकेआर के कोच अभिषेक नायर से बात करते हुए भी देखा गया था, जहां उन्होंने कहा था “बस हो गया मेरा, मेरा ये अंतिम है.”
ऐसे में माना जा रहा है कि ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में अपना नाम दे सकते हैं और वहां इन खिलाड़ियों पर 20 करोड़ से अधिक की बोली भी लग सकती है. विराट कोहली पर उनकी घरेलू फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स जहां 20-25 करोड़ रूपये लुटा सकती हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंटस के अलावा पंजाब किंग्स रोहित शर्मा को 20 करोड़ से अधिक की कीमत देकर अपने टीम में शामिल करना चाहेंगी.
आईपीएल में बेजोड़ हैं ये दोनों ही खिलाड़ी
आईपीएल में एक तरफ रोहित शर्मा जहां सबसे विस्फोटक बल्लेबाज और सबसे सफल आईपीएल कप्तान हैं, वहीं विराट कोहली दुनिया के सबसे बेस्ट बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने इस साल भी सबसे ज्यादा रन बनाए और आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप अपने नाम किया.
बात करें अगर विराट कोहली के रिकॉर्ड की तो वो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली के नाम आईपीएल में 8004 रन दर्ज हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 55 अर्द्धशतक और 8 शतक भी निकले हैं. इसके अलावा अगर रोहित शर्मा के बल्लेबाजी आंकड़ो पर नजर डालें तो रोहित शर्मा के नाम आईपीएल में 6628 रन दर्ज हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 43 अर्द्धशतक और 2 शतक निकले हैं.