Placeholder canvas

“यही करमा होता है भाई” पाकिस्तान की फाइनल में हार के बाद मोहम्मद शमी ने लिया शोएब अख्तर के मजे, जल गया पाकिस्तान

पाकिस्तान टी20 विश्व कप का फाइनल हार गया है. कल यानी 13 नवंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया. टॉस जीता इंग्लैंड ने और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया. पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 137 रन लगा पाया. जवाब में इंग्लैंड ने यह लक्ष्य पांच विकेट खोकर प्राप्त कर लिया.

पाकिस्तान के फाइनल हारने के बाद शोएब अख्तर ने अपने ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने टूटे हुए दिल का इमोजी बनाया हुआ था. शोएब अख्तर के इस ट्वीट को कोट करते हुए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कुछ ऐसा लिख दिया कि वह तुरंत ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगे.

मोहम्मद शमी ने शोएब अख्तर को सिखाया सबक

जैसे ही शोएब अख्तर ने टूटे हुए दिल का इमोजी ट्वीटर पर शेयर किया वैसे ही भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उनके ट्वीट को कोट करते हुए लिखा कि, ‘शाॅरी ब्रदर, यही कर्मा होता है.’ जैसे ही मोहम्मद शमी ने यह ट्वीट लिखा तुरंत वह ट्रेंड करने लगे, उनके ट्वीट को हजारों में लाइक और रिट्वीट मिले.

दरअसल एक वीडियो के दौरान शोएब अख्तर ने कहा था कि,

‘भारतीय टीम किस प्रकार का टीम सेलेक्ट किया है मुझे समझ नही आ रहा. मोहम्मद शमी अच्छा बाॅलर है, लेकिन पता नही कहाँ से उसे अंतिम समय में लेकर आ गए.’

बस इसी बात का गुस्सा मोहम्मद शमी के मन में था, जो उन्होंने अपने जवाब में दिखा दिया.

ALSO READ: भारत को मिला वीरेंद्र सहवाग से भी खतरनाक बल्लेबाज, वीरू से भी तेज लगाया दोहरा शतक, 29 गेंदों को भेजा बाउंड्री पार

भारत की बुराई लेकिन पाकिस्तान की तारीफ

जब भारत इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हारा था तो शोएब अख्तर ने कहा था कि भारतीय टीम ने गंदा खेल दिखाया है. भारत फाइनल में खेलना डिजर्व ही नही करती थी, लेकिन जब फाइनल में पाकिस्तान हारा तब शोएब अख्तर ने कहा कि,

‘आप कहीं भी नहीं थे, लेकिन आपने फाइनल खेला, ये कोई मज़ाक बात नहीं है. आपने वर्ल्डकप का फाइनल खेला है. सभी ने अच्छा खेल दिखाया. कोई बात नहीं हमें यहां से सिर नहीं गिराने.’

ALSO READ: इंग्लैंड भले ही बनी चैम्पियन, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों का रहा दबदबा, विराट कोहली ने बनाये सबसे ज्यादा रन, तो इस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट