Placeholder canvas

22 साल की उम्र में ही इस खिलाड़ी के अंतरराष्ट्रीय करियर पर लगा ग्रहण, 1 मौके को तरसा रहे चयनकर्ता

by POONAM NISHAD
TEAM INDIA HUDDLE

Team India: आईसीसी टी20 विश्व कप के रोमांच के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) ने आगमी दौरे के लिए स्क्वाड का चयन करके ऐलान कर दिया हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का दौरा करना है। कीवी टीम के साथ 18 नवंबर से 30 नवंबर तक तीन-तीन टी20I और वन डे मैच की सीरीज खेली जानी है। जिसके बाद ही टीम इंडिया को सालों बाद बांग्लादेश का दौरा भी करना है।

बांग्लादेश का दौरा टीम इंडिया 4 दिसंबर से 26 दिसंबर तक करेगी, जिसमें तीन वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेले जाने हैं जोकि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के तहत खेले जाने है। लेकिन इस स्क्वाड में 22 साल के युवा और हुनरमंद खिलाड़ी की अनदेखी की गई है।

युवा खिलाड़ी को किया चयनकर्ताओं ने बाहर

22 साल के युवा खिलाड़ी का इंटरनेशनल करियर खत्म होता नजर आ रहा है। विश्व कप के बाद खेली जाने वाली सीरीज में इस खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई है। सेलेक्टर्स ने युवा क्रिकेटर के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद कर लिए हैं। लंबे वक्त से मल्टीनेशन टूर्नामेंट में खिलाड़ी की अनदेखी की गई है। जिसके बाद अब इंटरनेशनल करियर पर ग्रहण नजर आ रहा है।

यहां पर बार विस्फोटक सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की हो रही है। जोकि मैच पलटने क्षमता रहते हैं। लेकिन जब सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में कई युवा प्रतिभाओं को मौका मिला है तब पृथ्वी शॉ को टीम में जगह नहीं मिली है।

सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ करीब एक साल से ज्यादा समय से टीम इंडिया से बाहर है। साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में खेलते नजर आए थे।

विस्फोटक बल्लेबाज हैं पृथ्वी शॉ

महज 22 साल की उम्र में पृथ्वी शॉ ने खुद को एक निडर और अक्रामक बल्लेबाज के तौर कर प्रतिष्ठित कर लिया है। युवा पृथ्वी शॉ की कप्तानी में 2019 में टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। पृथ्वी शॉ ने 5 टेस्ट मैच में 339 रन, 6 वनडे मैचों में 189 रन के साथ साथ 63 IPL मैच में 1588 रन बनाए हैं।

टेस्ट में पृथ्वी शॉ के नाम 1 शतक भी दर्ज है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने पृथ्वी शॉ को वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और लारा जैसा खिलाड़ी बताया था।

Also Read : 13 छक्के, 13 चौके और 162 रन, 19 साल के बेबी एबी ने तोड़े टी20 के सभी रिकॉर्ड, मात्र 35 गेंदों में किया ये कारनामा

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल।

Also Read : IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, रोहित शर्मा की जगह ये खिलाड़ी बना कप्तान

Published on November 1, 2022 6:06 pm

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00