WPL 2025 Retention Full List: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी रिटेन लिस्ट जारी कर दी है, इसके साथ ही सभी टीमों ने मिनी ऑक्शन की तैयारी भी कर ली है. वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) के लिए मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यूपी वॉरियर्स, गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स समेत सभी टीमों ने अपने कोर खिलाड़ियों को बनाए रखते हुए बाकी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. अब ये सभी टीमें मिनी ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल करना चाहेंगी.
यूपी वॉरियर्स ने दीप्ती शर्मा के अलावा 14 और खिलाड़ियों को रिटेन किया है, तो वहीं हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने अपने कप्तान को बनाए रखा है और उनके अलावा 13 और खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं बात करें गुजरात जायंट्स की तो उसने अपने 7 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है, तो दिल्ली ने सिर्फ 4 खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया है.
WPL 2025 के लिए एक नजर में देखें सभी टीमों की रिटेन और रिलीज लिस्ट
एक नजर में देखें सभी टीमों की रिटेन और रिलीज लिस्ट, इसके अलावा सभी टीमों ने अपने कप्तान को बनाए रखा है और वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 में पिछले सीजन वाले खिलाड़ी ही टीम की कमान सम्भाले नजर आयेंगे.
गुजरात जायंट्स
रिटेन: बेथ मूनी, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोएबे लिचफील्ड, ऐश गार्डनर, हरलीन देयोल, दयालन हेमलता, तनुजा कंवर, शबनम शकील, मन्नत कश्यप, सयाली सतगरे, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा, भारती फुलमाली, काशवी गौतम,
रिलीज: स्नेह राणा, कैथरीन ब्राइस, ली ताहुहू, लॉरेन चीटल, तृषा पूजिथा, तरन्नुम पठान, वेदा कृष्णमूर्ति
यूपी वारियर्स
रिटेन: एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, चमारी अट्टापट्टू, किरण नवगिरे, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, उमा छेत्री, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, वृंदा दिनेश
रिलीज: लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, लॉरेन बेल, एस यशाश्री
WPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स
रिटेन : शैफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, तानिया भाटिया, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, मिन्नू मणि, तितास साधु, मेग लैनिंग, एलिस कैप्सी, मारिज़ैन कैप, जेस जोनासेन, एनाबेल सदरलैंड
रिलीज़ : लौरा हैरिस, अश्वनी कुमारी, पूनम यादव, अपर्णा मंडल
The retentions are out 🙌
A look at the retained players of all 5⃣ teams ahead of the #TATAWPL Auction 👌👌 pic.twitter.com/nSYDcFm2OD
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) November 7, 2024
WPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस
रिटेन : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, नट साइवर-ब्रंट, हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, अमनजोत कौर, अमनदीप कौर, सैका इशाक, जिन्तिमनी कलिता, एस सजना, कीर्तन बालाकृष्णन, शबनीम इस्माइल
रिलीज : प्रियंका बाला, हुमैरा काज़ी, फातिमा जाफ़र, इस्सी वोंग
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रिटेन : स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, रेणुका ठाकुर, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल, एकता बिष्ट, एस मेघना, एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, डैनी व्याट-हॉज (ट्रेडेड), जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनेक्स, केट क्रॉस, कनिका आहूजा
रिलीज : दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, नादिन डी क्लार्क, शुभा सतीश, श्रद्धा पोकरकर, सिमरन बहादुर, हीथर नाइट
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) November 7, 2024