Gautam Gambhir wants to Team India Head Coach: टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के फाइनल मैच के साथ ही भारतीय टीम (Team India) के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. राहुल द्रविड़ ने पहले ही साफ कर दिया है कि अब वो आगे टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन नहीं करेंगे. ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) नये कोच की तलाश में है, जो राहुल द्रविड़ की जगह भारतीय टीम के कोचिंग की कमान संभाल सके.
बीसीसीआई ने इस पद के लिए आवेदन भी माँगना शुरू कर दिया है. इस रेस में कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम सामने आ रहा है, लेकिन जो सबसे फेमस नाम है वो है टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का. खबरों की मानें तो बीसीसीआई लगातार गौतम गंभीर के टच में है और उन्हें भारतीय टीम का नया कोच बनाना चाहती है.
Gautam Gambhir इस शर्त पर भारतीय टीम का कोच बनने को तैयार
भारतीय टीम के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बीसीसीआई ने कोच पद के लिए संपर्क किया है. कल रात गौतम गंभीर ने कोलकाता नाईट राइडर्स को फाइनल मैच में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है. गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में ही केकेआर ये ट्रॉफी जीतने में सफल रही है.
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने तीसरी बार केकेआर को आईपीएल चैम्पियन बनाया है. गौतम गंभीर ने केकेआर को 2012, 2014 और अब 2024 में टीम को चैम्पियन बना दिया है. पिछले साल तक गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंटस के मेंटोर थे, लेकिन शाहरुख खान ने उन्हें ऐसा ऑफर दिया कि वो एलएसजी का साथ छोड़कर केकेआर के साथ जुड़ गये.
शाहरुख खान ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से कहा था कि
“मै कम से कम 10 सालों के लिए अपनी टीम आपके हाथो में देना चाहता हूँ, इसके लिए आपको जितनी भी फीस चाहिए, इस खाली चेक पर भर दें.”
गौतम गंभीर अपने पुराने मालिक शाहरुख खान को ना नहीं बोल सके और उन्होंने एलएसजी छोड़कर केकेआर का हाथ थाम लिया.
आईपीएल 2024 का ख़िताब केकेआर को जीताने के बाद गौतम गंभीर, बीसीसीआई के जय शाह से मिले और खबरों की मानें तो इन दोनों के बीच टीम इंडिया का कोच बनने को लेकर बात हुई. हालांकि गौतम गंभीर का एक शर्त है कि वो भारतीय टीम का कोच बनने के लिए तभी आवेदन करेंगे, जब उन्हें पूरी गारंटी मिले कि उन्हें टीम इंडिया का कोच बनाया जायेगा.
टीम इंडिया का कोच बनने के लिए छोड़ना होगा केकेआर का साथ
भारतीय टीम का कोच अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बनाया जाता है, तो उन्हें आईपीएल की अपनी पुरानी और मौजूदा फ्रेंचाइजी केकेआर का साथ छोड़ना होगा. हालांकि शाहरुख खान ऐसा नहीं चाहते हैं, वो गौतम गंभीर को छोड़ना नहीं चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ गौतम गंभीर ने कहा है कि भारतीय टीम का कोच बनना सम्मान की बात है और वो इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं बशर्ते बीसीसीआई को उनकी बात माननी होगी तभी वो कोच पद के लिए आवेदन करेंगे.
गौतम गंभीर अगर भारतीय टीम का कोच बनते हैं, तो वो आईसीसी विश्व कप 2027 तक टीम इंडिया का कोच रहेंगे. भारतीय टीम के नये कोच का कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से शुरू होगा और 31 दिसंबर 2027 तक इस पद पर बना रहेगा. ऐसे में गौतम गंभीर आईपीएल 2025 और 2026 में केकेआर की टीम से दूर रहेंगे. हालांकि वो टीम इंडिया के कोच पद के लिए अभी तक आवेदन नहीं किए हैं.