BAN vs AFG: W W W W W.. बांग्लादेश 132 रन 3 विकेट से 143 पर गिरे 10 विकेट, अफगानो ने खूब कराया नागिन डांस, 92 रन से मिली जीत
BAN vs AFG: W W W W W.. बांग्लादेश 132 रन 3 विकेट से 143 पर गिरे 10 विकेट, अफगानो ने खूब कराया नागिन डांस, 92 रन से मिली जीत

BAN vs AFG: एशिया में इस समय कई टीमें सबको चौका रही है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अफगानिस्तान का है. बुधवार को अफगानिस्तान और बांग्लादेश (BAN vs AFG) के बीच पहला वनडे मैच खेला गया . इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 235 रन बनाये. जवाब में बांग्लादेश ने सही शुरुआत किया.

सब कुछ सही जा रहा था लेकिन अफगान गेंदबाज ने विकेट की झड़ी लगाई और 132 रन 3 विकेट से सीधे 143 पर पूरी टीम ऑलआउट हो गयी यह सबको चौकाने वाला है. अफगान क्रिकेट इस समय उभरता हुआ देश है. ऐसा प्रदर्शन बड़ी बड़ी टीमें नहीं कर पाती है. बांग्लादेश को उन्होंने 95 रन से हराया. अफगान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में वनडे सीरीज जीत कर इतिहास रचा था.

BAN vs AFG: ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने संभाली अफगानिस्तान की पारी

अफगानिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ (BAN vs AFG) पहले बल्लेबाजी करने उतरी. टीम को अच्छी शुरुआत तो नहीं मिली. लेकिन अफगान की गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी लाइनप अब लंबी और मजबूत भी है. ऐसे में शुरुआती झटका गुरबाज के रूप में लगा. शुरुआत इतनी खराब रही अफगानिस्तान ने 35 रन के भीतर अपने 4 विकेट खो दिए. लेकिन कप्तान शहीदी और मोहम्मद नबी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने टीम को 235 पर पहुँचाया. शाहिदी ने 52 रन बनाए जबकि मोहम्मद नबी ने 79 गेंदों 84 की पारी बांग्लादेश के खिलाफ खेली.

इस गेंदबाज ने ढाया कहर, बांग्लादेश अचानक हुई ढेर

अफगान गेंदबाज ने बांग्लादेश (BAN vs AFG) को अपने स्पिन पर नचा दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की सधी हुई शुरुआत मिली थी. धीरे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे थे. उन्होंने 30 ओवर में 3 विकेट खोकर 132 रन बना लिए थे. लेकिन तभी अचानक मानो तूफ़ान आया और बांग्लादेश के लिए सब खत्म कर दिया. अफगानिस्तान ने अपने युवा गेंदबाज अल्लाह गजनफर को गेंद थमाई और बांग्लादेश के बल्लेबजो ने घुटने टेक दिए.

बांग्लादेश के लिए सौम्य सरकार ने 33 रन, नजमुल हुसेन शांतो ने 47 रन और मेंहदी हसन मिराज ने 28 रन बनाया बांग्लादेश के खिलाफ ये टॉप बल्लेबाज ने ही रन बनाये इसके बाद बारी बारी सारे बल्लेबाज आता रहे जाते है. एक भी बल्लेबाज युवा गेंदबाज के सामने टिक नहीं सके. 18 साल के  गजनफर ने सिर्फ 6.3 ओवर में 26 रन देकर 6 विकेट चटकाए. और बांग्लादेश को महज 12 रन के भीतर पूरा विकेट गंवा दिए.

ALSO READ:IND A vs AUS A: 4 4 4 4 4 4 6 6.. अकेले लड़े ध्रुव जुरेल, ऑस्ट्रेलिया ए के सामने केएल राहुल, अभिमन्यु इश्वरन ने टेके घुटने