RCB IPL 2025 CAPTAIN
IPL 2025: RCB ने विराट कोहली को कप्तान बनाने से किया मना, टी20 में 7586 रन बना चूका ये खिलाड़ी होगा टीम का नया कप्तान!

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में सभी टीमों ने अपनी टीम को अंतिम रूप देने का रूपरेखा बनाना शुरू कर दिया है. 31 अक्टूबर को सभी टीमों ने अपनी-अपनी रिटेन लिस्ट जारी कर दी है. आईपीएल 2025 में कई टीमें ऐसी हैं, जो अभी तक अपने कप्तान के नाम का ऐलान नही कर सकीं हैं और आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) के बाद ही कप्तान पर अंतिम फैसला लेंगी.

इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में आईपीएल की टीम है. आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) को लेकर खबर आई थी कि विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर आरसीबी (RCB) की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने साफ कर दिया है कि वो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद ही टीम के कप्तान के नाम का ऐलान करेगी.

RCB ने IPL 2025 के लिए कप्तान को लेकर क्या कहा?

आईपीएल 2025 की रिटेन लिस्ट आने के बाद खबर आई थी कि फ्रेंचाइजी ने विराट कोहली को 21 करोड़ देकर इसलिए रिटेन किया है, क्योंकि वो उन्हें टीम का कप्तान बनाना चाहती है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली ने फ्रेंचाइजी से एक बार फिर खुद को कप्तान बनाने को कहा, लेकिन फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तान बनाने के मूड में नहीं है.

आरसीबी (RCB) के डायरेक्टर मो बोबाट ने आईपीएल 2025 के लिए टीम के कप्तान बनाने को लेकर कहा कि

“मेरे बयान से फैंस को दुख होगा लेकिन मैं ये कहना चाहूंगा कि हमने आरसीबी की कप्तानी को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है. हमने सभी विकल्प खुले रखे हैं. ऑक्शन के बाद ही हम टीम के अगले कप्तान के रुप में अंतिम रुप से कोई निर्णय ले पाएंगे.”

विराट कोहली नहीं केएल राहुल हो सकते हैं RCB के नये कप्तान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम, विराट कोहली को एक बार फिर टीम का कप्तान नही बनाना चाहती है. आरसीबी की टीम विराट कोहली की कप्तानी में 9 साल आईपीएल खेल चुकी है, लेकिन एक बार फिर ट्रॉफी नही जीत सकी है, हां इस दौरान 1 बार टीम फाइनल तक जरुर पहुंची है, लेकिन वहां सनराइजर्स हैदराबाद के सामने टीम को शिकस्त झेलना पड़ा.

रिपोर्ट्स की मानें तो आरसीबी (RCB) की फ्रेंचाइजी केएल राहुल के संपर्क में है और उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में खरीदकर उन्हें टीम का कप्तान बनाना चाहती है. हालांकि अभी तक फ्रेंचाइजी ने इस पर कोई अधिकारिक बयान नही दिया है.

टी20 में 7586 रन बना चुके हैं केएल राहुल

केएल राहुल के टी20 आंकड़ो पर बात करें तो टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी ने आईपीएल में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंटस टीम की कप्तानी की है. वहीं अब तक उन्होंने 226 टी20 मैचों के 213 पारियों में 41.91 के औसत और 135.85 के स्ट्राइक रेट से 7586 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से 6 शतक और 65 अर्धशतक भी निकले हैं.

केएल राहुल के टी20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने इस फ़ॉर्मेट में 132 रनों का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया है. इस फ़ॉर्मेट में केएल राहुल के बल्ले से 643 चौके और 311 छक्के जड़े हैं. केएल राहुल इस फ़ॉर्मेट में 32 बार नॉट आउट रहे हैं.

ALSO READ: अभिषेक-संजू ओपनर, नंबर-3-4-5 पर सूर्या-रिंकू और हार्दिक, अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने!