इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी की नई तारीख और नई जगह का ऐलान हो चुका है. आईपीएल 2025 की नीलामी इस बार 2 दिन में पूरा किया जाएग . आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तारीख 24 और 25 नवम्बर को रखा गया है. ऑक्शन के लिए पहले सऊदी अरब के रियाद में होना था लेकिन अब नीलामी का प्रोग्राम जेद्दाह में रखा गया है.
इस नीलामी में 1574 खिलाड़ी का रजिस्ट्रेशन किया गया है. इस नीलामी में कई बड़े बड़े खिलाड़ी का नाम शामिल है. इसलिए इस बार खिलाड़ियों के लिए रिकॉर्ड तोड़ बोली लगने वाली है. श्रेया अय्यर जैसे चैंपियन टीम के कप्तान भी नीलामी में शामिल है.
आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर इस टीम में होंगे शामिल
IPL 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाईट राइडर्स चैंपियन बनी. लेकिन एक साल में ही टीम में बहुत सारे बदलाव हो गये है. गंभीर भारतीय टीम के कोच बने गये. वही KKR ने श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है. अब श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में शामिल होंगे. ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब कोई चैंपियन टीम अपने कप्तान को रिलीज कर दे.
अब श्रेयस पर कई टीमों की निगाहें जमी हुई है. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बना चुके है. इसलिए अब उन पर रिकॉर्ड तोड़ बोली लगनी है. यही नहीं उनको 25 करोड़ तक मिलने की संभावना भी है. वह जिस टीम में जाए एक बार फिर कप्तान बनाया जा सकता है.
अब इस टीम के नए कप्तान होंगे श्रेयस अय्यर
आईपीएल 2025 में जब नीलामी की बोली लगनी शुरू हो जाएगी तब कोलकाता नाईट राइडर्स एक बार फिर हाथ मलते रह जाएगी. उनके चैंपियन कप्तान के लिए साड़ी टीमें बोली लगाने के लिए तैयार होगी. लेकिन श्रेयस अय्यर का सबसे ज्यादा चांस दिल्ली कैपिटल्स में जाने का ही बन रहा है. वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए इससे पहले खेल चुके है. और वह दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी कर सकते है. दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को रिलीज करते ही अब वह नए कप्तान की तलाश में है ऐसे में यह खबर है श्रेयस का सिल्ली से खेलना पक्का हो सकता है.