टीम इंडिया ने साल 2024 में ही Rohit Sharma की कप्तानी में जाकर टी20 विश्व कप जीता था। जिससे टीम का 11 सालों का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म हुआ था। जिसके सिर्फ कुछ महीनों के बाद ही अब रोहित शर्मा की कप्तानी पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। जिसके कारण ही अब कहा जा रहा है कि उन्हें कप्तानी से हटाया जाना पक्का हो गया है। बीसीसीआई ने नए कप्तान की तलाश शुरू कर दी है।
Rohit Sharma के हाथ से जाएगी टेस्ट कप्तानी
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 3-0 से हारने के बाद अब टीम इंडिया में बहुत कुछ बदलने वाला है। जिसमें पहला बदलाव कप्तानी का होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के खत्म हो जाने के बाद बीसीसीआई Rohit Sharma को कप्तानी से हटाने का प्लान बना रही है। जिसके बाद टीम इंडिया का अपनी अगली सीरीज जुलाई 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है।
जिसके लिए अब बीसीसीआई नए कप्तान की तलाश कर रही है, जिस रेस में जसप्रीत बुमराह भी पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया में Rohit Sharma की कप्तानी के दौरान उपकप्तान रहने वाले बुमराह को अब टीम इंडिया का अगला कप्तान नहीं बनाया जाएगा। उनकी जगह अब टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सौंपी जा सकती है।
ऋषभ पंत को मिल सकती है बहुत बड़ी जिम्मेदारी
बात अगर जसप्रीत बुमराह की करें तो उनके फिटनेस को लेकर टीम इंडिया कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। जिसके कारण ही उन्हें लगातार 5 टेस्ट मैच भी नहीं खिलाया जाता है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ वो 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कप्तानी कैसे करेंगे। इसके बाद ऋषभ पंत ही एक ऐसे खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, जिनकी जगह फिलहाल टेस्ट फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया में पक्की है।
इसके अलावा विकेटकीपर होने के नाते ऋषभ पंत अक्सर Rohit Sharma का साथ देते हुए भी नजर आते हैं। ऐसे में उन्हें ही अब हिटमैन का टेस्ट क्रिकेट में उत्तराधिकारी बनाया जा सकता है। पंत अगर इंग्लैंड में टीम इंडिया को सीरीज जीताने में अहम भूमिका निभाते हैं, तो वाइट बॉल क्रिकेट में भी वो नए कप्तान बन सकते हैं।
ALSO READ: न्यूजीलैंड सीरीज के बाद भारत के लिए आई बुरी खबर, भारतीय खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान