जब भी कोई खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसको उम्मीद होती है कि नए सीजन से पहले उसे रिटेन किया जाएगा। हालांकि IPL के इस स्टार खिलाड़ी के साथ ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार होता हुआ आया है। जिसके कारण बार-बार इस मैच विनर खिलाड़ी को अपनी फ्रेंचाइजी बदलनी पड़ती है।
IPL के इस स्टार के साथ हो रही है नाईंसाफी
जब भी IPL के सबसे बड़े गेंदबाजो की बात होती है, तो उसमें भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम जरूर आता है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ अपने करियर की शुरूआत करने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengluru) के लिए खेलते हुए खुद को साबित कर दिया। जिसके बाद आईपीएल 2022 से ठीक पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया। जिसके बाद मेगा ऑक्शन में उनपर दांव भी नहीं खेला गया।
जिसके कारण ही उन्हें राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Roylas) की टीम ने अपने साथ जोड़ लिया। जहाँ भी उन्होंने पिछले सीजन से लगातार अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया। जिसके बाद भी अब राजस्थान की टीम ने भी उन्हें रिटेन नहीं किया। जिसके कारण ही अब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में चहल को अपनी किस्मत को आजमाना होगा। हालांकि इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी उनपर दांव लगाने को पूरी तरह से तैयार होगी।
युजवेंद्र चहल गेंद के साथ हैं सबसे बड़े मैचविनर
बतौर गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने IPL में कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 160 आईपीएल मैचों की 159 पारियों में 22.45 की शानदार औसत से 205 विकेट झटके हैं। जबकि चहल ने इस दौरान 7.84 की इकॉनमी रेट से ही रन लुटाए हैं। ऐसे में हर टीम की नजर अब इसी खिलाड़ी पर रहने वाली है।
चहल के लिए आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम बोली लगाने वाली है। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स की टीम भी शुरू में उन्हें दोबारा खरीदने का पूरा प्रयास करेगी। हालांकि पैसो की तरफ नजर डाले तों चहल की रेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम जीत सकती है। जिससे वो दोबारा अपनी पुरानी टीम की हिस्सा बन जायेंगे।