IPL 2025 RCB VIRAT KOHLI

RCB: आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengluru) ने अपने 3 खिलाड़ी रिटेन कर लिए हैं. फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) को रिलीज करने का फैसला किया है. इसके साथ ही फ्रेंचाइजी ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहले खिलाड़ी के तौर पर विराट कोहली को रिटेन किया है.

विराट कोहली (Virat Kohli) को फ्रेंचाइजी ने सबसे ज्यादा 21 करोड़ रूपये देकर अपनी टीम के साथ जोड़े रखा है. ऐसे में फ्रेंचाइजी के करीबी सूत्रों से खबर आ रही है कि विराट कोहली को एक बार फिर टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. हालांकि इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी ने इसका विरोध किया है.

संजय मांजरेकर ने कहा विराट कोहली को कप्तान बनाना भूल होगी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खेमे से जब से विराट कोहली को कप्तान बनाने की बात चल रही है, तो संजय मांजरेकर ने कहा कि अगर फ्रेंचाइजी ऐसा फैसला लेती है, तो ये बहुत बड़ी भूल होगी. संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा कि

“आप एक बार अपने दिमाग से विराट कोहली के कद को निकाल दीजिए और सिर्फ उनके प्रदर्शन के बारे में सोचिए. एक बल्लेबाज और कप्तानी करते हुए उनके रिकॉर्ड की तुलना कीजिए. फिर आप ही अंदाजा लगाइएगा की विराट को कप्तान बनना चाहिए या फिर नहीं. उन्होंने पिछले साल 150 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की, जबकि आईपीएल के दौरान पहले उनका स्ट्राइक रेट 130 से भी कम हुआ करता था.”

संजय मांजरेकर ने आगे कहा कि

“क्या टी20 क्रिकेट में विराट कोहली अपनी छाप छोड़ सकते हैं? 95%फैंस विराट को कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं. जब आप बतौर कप्तान उनके आंकड़ों को देखेंगे तो वो ज्यादा अच्छे नहीं दिखेंगे. टेस्ट क्रिकेट में विराट फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन टीम को उनकी जरूरत है. मैं टी20 क्रिकेट में विराट को एक महान खिलाड़ी नहीं मानता क्योंकि ये बात छिपी नहीं है कि वो अब वैसे क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं जैसे 7-8 साल पहले खेला करते थे.”

केएल राहुल हो सकते हैं RCB के कप्तान

आईपीएल 2025 से पहले ही केएल राहुल की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंटस ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया है. ऐसे में केएल राहुल को खबर आ रही है कि आईपीएल 2025 में वो विराट कोहली की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते नजर आयेंगे.

वहीं केएल राहुल को लेकर ऐसी भी खबर है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में उनके लिए आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीम सबसे बड़ी बोली लगा सकती हैं. अगर केएल राहुल को आरसीबी (RCB) की फ्रेंचाइजी अपने खेमे में शामिल करने में सफल रही, तो वो फ्रेंचाइजी के लिए कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे.

ALSO READ: KKR ने अपने नए कप्तान का किया ऐलान? श्रेयस अय्यर को रिलीज करने के बाद इस भारतीय खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी