Rishabh Pant IPL 2025 CSK SURESH RAINA MS DHONI

Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी रिटेन लिस्ट जारी कर दी है. रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दोनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है.

आईपीएल 2025 में ये खिलाड़ी अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए दोबारा खेलते हुए नजर नहीं आएगा. हालांकि आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत के अगले टीम का नाम लगभग तय हो चूका है. इस बात की पुष्टि खुद सुरेश रैना (Suresh Raina) ने की है.

महेंद्र सिंह धोनी चाहते हैं CSK से खेलें Rishabh Pant?

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले जब सभी टीमें अपनी रिटेन लिस्ट जारी कर रहीं थीं, उस दौरान टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना भी एक्सपर्ट पैनल में मौजूद थे. इस दौरान जब दिल्ली कैपिटल्स की रिलीज लिस्ट में ऋषभ पंत का नाम शामिल नही था, तो सुरेश रैना ने कुछ बड़ा खुलासा किया.

सुरेश रैना ने कहा कि कुछ दिन पहले मै महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से मिलने गया था, वहां मैंने ऋषभ पंत को देखा, तो ऐसे में उम्मीद है कि ऋषभ पंत अब आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. वहीं सुरेश रैना ने ये भी कहा कि इस बार कोई तो है, जो येलो जर्सी में नजर आने वाला है. ये सब कहते हुए सुरेश रैना ने ऋषभ पंत का नाम नही लिया, लेकिन उनका इशारा पूरी तरह से ऋषभ पंत की तरफ ही था.

ऋषभ पंत ने क्यों छोड़ा दिल्ली कैपिटल्स का साथ

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के को-ओनर जीएमआर ग्रुप के बीच बात नही बनी. दिल्ली कैपिटल्स के मालिक चाहते थे कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कोई और करे, लेकिन ऋषभ पंत चाहते थे कि वो दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी जारी रखें.

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ पंत अब आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे. इसके साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की जगह वो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत पर 20 करोड़ से बोली शुरू हो सकती है और ये बोली 30 करोड़ रूपये तक जा सकती है, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत किस कीमत पर और किस टीम के लिए खेलते हुए नजर आते हैं.

ALSO READ: IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने ढूढ़ लिया अपना नया कप्तान, ऋषभ पंत की जगह ये खिलाड़ी करेगा टीम की कप्तानी