IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रिटेन लिस्ट आख़िरकार फाइनल हो चुकी है. दिवाली के शाम तक अभी 10 टीमों की रिटेन लिस्ट फाइनल हो चुकी है. पंजाब किंग्स ने सबसे ज्यादा पर्स बचा के रखा है. वही पिछले साल विवाद में रही मुंबई इंडियंस की टीम ने इस बार फिर सब कुछ ठीक होने लगा है. रोहित शर्मा से कप्तानी छिनी गयी थी और हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौपी गयी. जिसके बाद यह बात मुंबई के फैंस को पची नहीं. स्टेडियम में हार्दिक पांड्या के खिलाफ हुटिंग करने लगे. इतना ही नहीं मुंबई का प्रदर्शन इतना खराब रहा पॉइंट टेबल में सबसे नीचे रही. अब नीता अंबानी को IPL 2025 में बड़ा झटका लगा है.
IPL 2025 में बैन हुए हार्दिक पांड्या!
रोहित शर्मा से कप्तानी छीनने के बाद फैंस ही नहीं खुद रोहित भी डिस्टर्ब दिखे. उन्हें कैमरे में कुछ कहते हुए कैद हो गए. जिसमें वह टीम से नाराजगी साफ़ जाहिर हो रही थी. लेकिन इस बार भी रोहित शर्मा को कप्तान नहीं बनाया जाय बल्कि हार्दिक पांड्या ही टीम के कप्तान बन सकते है. मुबई इंडियंस ने उनको रिटेन भी किया है. पांड्या का कप्तान बनने के बाद नीता अंबानी को एक बड़ा झटका लगा है. हार्दिक पांड्या इस IPL 2025 में उनपर बैन लगा है.
पांड्या पर इस वजह से लगा बैन
दरअसल हार्दिक पांड्या पर IPL 2024 में हार्दिक पांड्या की एक चूक की वजह से उन पर बैन लगा है. उन्होंने पिछले साल के आखिरी मुकाबला में आईपीएल का एक अहम् रुल को तोड़ दिया है. जिसमें हार्दिक पांड्या से बड़ी गलती हो गई थी जब पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने तय समय में 20 ओवर का मैच पूरी नहीं कर सकी.
और यह पहली गलती है थी पूरे सीजन में पांड्या से यह गलती तिन बार हुई जिसकी वजह से उनपर एक मैच का बैन लगाना पड़ा. अब क्योकि उनसे यह गलती आखिरी मैच में हुई तो उनको अब यह बैन IPL 2025 में झेलना होगा और पहले मुकाबले में बाहर हो गए है. उन पर 30 लाख रूपया भी भरना होगा.