IND vs NZ ROHIT SHARMA SARFARAZ KHAN

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच आज से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 235 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने बनाया.

हालांकि जब डेरिल मिचेल बल्लेबाजी के लिए आए तो कुछ ऐसा हुआ वो सरफराज खान (Sarfaraz Khan) से जाकर भीड़ गये. इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस पुरे मामले को अपने हाथ में लिया और अंपायर के साथ डेरिल मिचेल को भी फटकार लगाई.

IND vs NZ: क्यों सरफराज खान पर भड़के डेरिल मिचेल और अंपायर

न्यूजीलैंड की टीम (IND vs NZ) ने तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी उस दौरान जब डेरिल मिचेल बल्लेबाजी करने के लिए आए तो सरफराज खान की उन्होंने अंपायर से शिकायत कर दी. दरअसल सरफराज खान शॉट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे और गेंदबाजों का हौसलाअफजाई करते हुए कुछ न कुछ बोल रहे थे, जो डेरिल मिचेल को पसंद नही आया.

डेरिल मिचेल ने तुरंत इसकी शिकायत अंपायर से की और अंपायर ने सरफराज खान को फटकार लगाई और वार्निंग भी दिया, जिसके बाद रोहित शर्मा ने इस पुरे मामले को अपने हाथ में लिया और अंपायर से भीड़ गये, इसके साथ ही उन्होंने डेरिल मिचेल को भी अच्छे से सुना दिया.

IND vs NZ: पहले ही दिन बैकफुट पर भारत

न्यूजीलैंड की टीम (IND vs NZ) ने आज टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कीवी टीम ने विल यंग के 71 और डेरिल मिचेल के 82 रनों की बदौलत पहली पारी में 235 रन बनाया, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की, लेकिन पहले दिन का खेल खत्म होने से कुछ समय पहले टीम इंडिया से बड़ी गलती हुई. पहले नाईट वाचमैन के रूप में आए मोहम्मद सिराज ने अपना विकेट गंवा दिया.

इसके बाद विराट कोहली भी खुद की गलती की वजह से आउट होकर पवेलियन लौट गये. ऐसे में पहले ही दिन जहां 2 विकेट होने चाहिए थे, टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवा दिया. भारतीय टीम पहली पारी में 86 रनों पर 4 विकेट गंवा चुकी है, इसके साथ ही पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया 149 रनों से पीछे है.

ALSO READ: IPL 2025 Retention: बस एक नजर में देखें आईपीएल 2025 के लिए किस फ्रेंचाइजी ने किस खिलाड़ी को कितने में किया रिटेन