Rohit Sharma on MI Retention

Rohit Sharma: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपनी रिटेनशन लिस्ट जारी कर दिया है. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और अब फ्रेंचाइजी सिर्फ 1 खिलाड़ी के लिए आरटीएम का इस्तेमाल कर सकती है. मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दौरान आपसी मतभेद की खबरें आईं थीं और माना जा रहा था कि आईपीएल 2025 से पहले वो टीम का साथ छोड़ देंगे, लेकिन ऐसा नही हुआ.

आईपीएल 2024 से पहले कप्तानी से हटाए जाने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी निराश थे और ऐसी खबरें सामनें आईं थीं कि रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में बतौर कप्तान किसी और फ्रेंचाइजी का हाथ थाम सकते हैं. हालांकि हिटमैन ने ऐसा नही किया और आईपीएल 2025 में भी वो मुंबई इंडियंस के साथ बने हुए हैं.

Rohit Sharma को जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव से कम पैसे

आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा को रिटेन किया है. फ्रेंचाइजी ने पहले खिलाड़ी के तौर पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को रिटेन किया है और उन्हें 18 करोड़ रूपये देकर अपनी टीम में बनाए रखा है. वहीं मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव को 16.35-16.35 करोड़ रूपये देकर रिटेन किया है.

इसके अलावा रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए 16.30 करोड़ रूपये में रिटेन किया है. वहीं तिलक वर्मा (Tilak Varma) को सबसे कम 8 करोड़ रूपये दिए गये हैं. ऐसे में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह से कम पैसे में रिटेन किए जाने पर रोहित शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Rohit Sharma ने रिटेन किए जाने के बाद कही ये बात

रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस द्वारा 16.30 रूपये में चौथे खिलाड़ी के रूप में रिटेन किए जाने के बाद एक वीडियो शेयर करके इसकी जानकारी दी है. रोहित शर्मा के इस वीडियो को मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. रोहित शर्मा के इस बयान को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “वाच रिटेंशन डायरी फीचर्ड रोहित शर्मा.”

रोहित शर्मा इस वीडियो में कहते हैं कि

‘अब मैं T20 से रिटायर हो चुका हूं, मैं सोचता हूं कि ये मेरे लिए परफ़ेक्ट रिटेंशन स्पॉट है. जो प्लेयर्स हाईएस्ट लेवल पर नेशनल टीम को रिप्रेजेंट कर रहे हैं, उन्होंने वरीयता मिलनी चाहिए. यही मेरा यकीन है और मैं इससे खुश हूं.’

ALSO READ: IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने किया अपने कप्तान के नाम का ऐलान, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या को लगा तगड़ा झटका