Royal Challengers Bengaluru ने विराट कोहली को दिया 22 करोड़, कोहली के जिगरी सिराज की छुट्टी, इन 2 को मिले इतने करोड़
Royal Challengers Bengaluru ने विराट कोहली को दिया 22 करोड़, कोहली के जिगरी सिराज की छुट्टी, इन 2 को मिले इतने करोड़

आईपीएल में अब तक एक बार भी चैंपियन नहीं बन सकी Royal Challengers Bengaluru की टीम अब IPL 2025 के लिए पूरी तरह से तैयार हो रही है। जिसके कारण ही फ्रेंचाइजी ने अपनी रिटेन लिस्ट में सिर्फ 3 खिलाड़ियों की ही शामिल किया है। जिससे वो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में एक बहुत बड़े पर्स के साथ मैदान पर उतर सके। किंग विराट कोहली को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

अब Royal Challengers Bengaluru टीम कर रही है तैयारी

जब भी बात आईपीएल की चर्चित फ्रेंचाइजियों की होती है, तो उसमें Royal Challengers Bengaluru टीम का नाम सबसे पहले आता है। भले ही इस टीम ने अब तक कोई ट्रॉफी नहीं जीती हो लेकिन उसके बाद भी फैंस की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसका सबसे बड़ा कारण टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं।

आरसीबी के रिटेन लिस्ट में सबसे पहला नाम किंग कोहली का है, जिन्हें 22 करोड़ की बड़ी रकम के साथ रिटेन किया गया है। वहीं इसके अलावा अब खबर आ रही है कि दोबारा कोहली को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

जिससे टीम को अगले 3 सीजन के लिए तैयार किया जा सके। विराट कोहली के अलावा रजत पाटीदार को 10 करोड़ में रिटेन किया जा रहा है। जिन्होंने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करके खुद को साबित किया था। इसके अलावा यश दयाल को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया जा सकता है।

इन खिलाड़ियों पर होगा आरटीएम का प्रयोग

फ्रेंचाइजी सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी। इसके अलावा Royal Challengers Bengaluru मेगा ऑक्शन में 3 खिलाड़ियों पर आरटीएम लगाने वाली है। जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, युवा आलरांउडर विल जैक्स और ग्लेन मैक्सवेल पर आरटीएम का इस्तेमाल होगा। जिससे वो कम पैसों में ही अपनी कोर टीम को दोबारा अपने साथ ला सके। इसके अलावा फ्रेंचाइजी केएल राहुल और ऋषभ पंत को अपने साथ जोड़ने का प्रयास करने वाली है। जिसके कारण ही वो मेगा ऑक्शन में एक बड़े पर्स के साथ उतरना चाहते हैं।

Royal Challengers Bengaluru टीम की रिटेन लिस्ट

विराट कोहली- 21 करोड़

रजत पाटीदार-11 करोड़

यश दयाल- 5 करोड़

ALSO READ:Rajasthan Royals: संजू और यशस्वी को 18-18 करोड़, राहुल द्रविड़ ने 6 खिलाड़ियों को किया रिटेन, राजस्थान की रिटेन लिस्ट ऐलान