जैसे-जैसे IPL 2025 के मेगा ऑक्शन का दिन करीब आ रहा है। सभी फ्रेंचाइजियों की तैयारियां तेजी से चल रही है। इस बीच 31 अक्टूबर तक सभी फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है। जिससे वो मेगा ऑक्शन को लेकर अपने तैयारी को और तेज कर सके। ऐसे में रोहित शर्मा के छोटे भाई को लेकर नीता अंबानी और प्रीति जिंटा के बीच जंग हो सकती है।
IPL 2025 में इस खिलाड़ी को लेकर होगी जंग
हमेशा से ही आईपीएल में तेज गेंदबाजो को लेकर बड़ी जंग होती रही है। उस पर अगर गेंदबाज पॉवरप्ले में सबसे बड़ा विकेट टेकर हो तो फिर बात करोड़ो में जाती है। कुछ ऐसी ही जंग IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में देखने को मिल सकती है, जब रोहित शर्मा के छोटे भाई सौरभ नेत्रवलकर पर बोली लग रही होगी।
सौरभ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को हमेशा भैया कहते हैं, जिसके कारण हिटमैन भी उन्हें अपना छोटा भाई मानते हैं। इस खिलाड़ी ने साल 2024 के टी20 विश्व कप में अपनी गेंदबाजी से कहर मचा दिया था। पाकिस्तान के बाबर आजम हों या फिर टीम इंडिया के विराट कोहली। सभी बड़े बल्लेबाज सौरभ के आगे बुरी तरह से फेल होते हुए नजर आए थे।
जिसके कारण ही IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच एक जंग छिड़ सकती है।जिससे इनकी बोली 30 करोड़ जैसे बड़े नंबर तक भी जा सकती है। सौरभ पॉवरप्ले में गेंदबाजी के साथ ही साथ डेथ ओवरों में भी बहुत ज्यादा प्रभावी नजर आते हैं।
सौरभ नेत्रवलकर पर टिकी हैं सभी की नजरें
साल 2024 के दौरान भी तेज गेंदबाजो पर ही सबसे बड़े दांव खेले गए थे। दिग्गजों और क्रिकेट पंडितों का मानना है कि एक गेंदबाज ही किसी टीम को टूर्नामेंट जीताने का दम रखता है, जिसके कारण ही IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में सौरभ नेत्रवलकर सभी की नजरों पर रहेंगे। मुंबई इंडियंस फिलहाल जसप्रीत बुमराह के जोड़ीदार की तलाश में है, जो लसिथ मलिंगा के जाने के बाद से नहीं मिल सका है।
अब अगर नेत्रवलकर टीम का हिस्सा बनते हैं, तो टीम के पहले और आखिरी के 4-4 ओवर पक्के हो जायेंगे। जिसके कारण ही नीता अंबानी उनपर बड़ी बोली लगायेंगी। वहीं पंजाब किंग्स की टीम को भी अर्शदीप सिंह के साथी की तलाश है। जिसके कारण ही फिलहाल दोनों टीमें बड़े पर्स के बाद ऑक्शन में उतरेंगी।
ALSO READ:Rishabh Pant ने छोड़ा दिल्ली कैपिटल्स, रिलीज होते 5 बार की चैंपियन टीम में शामिल, बनेंगे नए कप्तान